Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pauri: मशरूम परियोजना का शुभारंभ कर बोले केंद्रीय मंत्री- उत्पादन में देश का प्रथम राज्य बन सकता है उत्तराखंड

    By Ajay khantwalEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Thu, 17 Aug 2023 09:56 PM (IST)

    केंद्रीय सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ने कहा कि वर्तमान में मशरूम उत्पादन में गोवा अग्रणी राज्यों में शुमार है। उत्तराखंड में अनुकूल जलवायु होने के कारण राज्य मशरूम उत्पादन में देश का प्रथम राज्य बन सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उच्च क्वालिटी के मशरूम का उत्पादन किया जा सकता है। उन्होंने मशरूम उत्पादन में उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने के लिए महिला उद्यमियों का आह्वान किया।

    Hero Image
    कोटद्वार के ध्रुवपुर में आयोजित समारोह में दीप प्रज्ज्वलन करते केंद्रीय मंत्री नारायण राणे। जागरण

    कोटद्वार, जागरण टीम: केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने कहा कि वर्तमान में मशरूम उत्पादन में गोवा अग्रणी राज्यों में शुमार है। उत्तराखंड में अनुकूल जलवायु होने के कारण राज्य मशरूम उत्पादन में देश का प्रथम राज्य बन सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उच्च क्वालिटी के मशरूम का उत्पादन किया जा सकता है। उन्होंने मशरूम उत्पादन में उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने के लिए महिला उद्यमियों का आह्वान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने ध्रुवपुर में अवंतम हिमालयन फाउंडेशन की ओर से संचालित उत्तराखंड मशरूम घरेलू उत्पादन परियोजना का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कोटद्वार में मशरूम उत्पादन केंद्र खुलने से महिला उद्यमियों के लिए स्वरोजगार के द्वार खुल जाएंगे, जिससे महिलाएं घर में रह मशरूम उत्पादन कर अपनी आर्थिकी बढ़ा सकती हैं। 

    विपणन की व्यवस्था केंद्र सरकार करेगी

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मशरूम उत्पादन केंद्र से विपणन की व्यवस्था केंद्र सरकार करेगी। कहा कि प्रदेश में स्वरोजगार आर्थिकी संवारने में अहम भूमिका का निर्वहन कर सकता है। कहा कि देश में स्वरोजगार बढ़ेगा तो भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से अग्रसर होगा। 

    उन्होंने कहा कि अभी भारत दुनिया की अर्थव्यवस्था में पांचवें स्थान पर है, लेकिन आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। देवभूमि उत्तराखंड में चारों तरफ प्राकृतिक सुंदरता का अनमोल खजाना बिखरा पड़ा है। ऐसे में उत्तराखंड को धार्मिक व पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने की और अधिक संभावनाएं हैं। 

    इस मौके पर पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत, मशरूम गर्ल ब्रांड एंबेसडर दिव्या रावत, रीमा चौहान, स्वामी दर्शन भारती सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।