Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनीष खंडूड़ी बोले, लोकसभा चुनाव में हार से नहीं हूं निराश; करूंगा सेवा

    By Edited By:
    Updated: Fri, 31 May 2019 11:23 AM (IST)

    गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे मनीष खंडूडी ने कहा कि वह अपनी हार से निराश नहीं हैं। अब वह नई ऊर्जा के साथ वह जनता के बीच जाकर जनसेवा करेंगे।

    मनीष खंडूड़ी बोले, लोकसभा चुनाव में हार से नहीं हूं निराश; करूंगा सेवा

    कोटद्वार, जेएनएन। गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे मनीष खंडूडी ने कहा कि वह अपनी हार से निराश नहीं हैं। अब वह नई ऊर्जा के साथ वह जनता के बीच जाकर जनसेवा करेंगे। 

    उन्होंने कहा कि संगठन से युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए एनएसयूआइ सहित कांग्रेस से जुड़े अन्य संगठनों को मजबूत किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी ने बदरीनाथ मार्ग स्थित कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उन्हें लेकर कई अफवाहें फैलाई गई। इन अफवाहों से उनका दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं था। उनकी विचारधारा कांग्रेस से मिलती है, इसलिए उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर चुनाव लड़ने का फैसला लिया। कांग्रेस से पहले वह किसी भी पार्टी में नहीं जुड़े। 

    कहा कि अपनी हार से उन्हें निराश नहीं है, बल्कि अब वह नई ऊर्जा के साथ गढ़वाल के लिए काम करेंगे। जनता के बीच रहकर जनसेवा करना ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। कहा कि गढ़वाल क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर हार पर मंथन करेंगे। हार के कारणों का पता कर उनमें सुधार करने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष संजय मित्तल, विजय नारायण, जसवीर राणा, अमित राज आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सीएम बोले, प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड के प्रति विशेष स्नेह

    यह भी पढ़ें: निशंक को केंद्रीय मंत्री बनाने पर जश्न, भाजपाइयों ने आतिशबाजी की और बांटी मिठाई

    यह भी पढ़ें: मोदी मंत्रिमंडल में रमेश पोखरियाल निशंक को मिली जगह, कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप