गढ़वाल विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की तिथियां घोषित, इस दिन होगा मतदान; जानें पूरा कार्यक्रम
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 2025 की तिथियां घोषित हो चुकी हैं। 18 और 19 सितंबर को नामांकन होगा जिसके बाद नामांकन पत्रों की जांच 20 सितंबर को की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 सितंबर है और प्रत्याशियों के नामों की घोषणा उसी दिन होगी। मतदान 27 सितंबर को सुबह 800 बजे से दोपहर 200 बजे तक होगा जिसके बाद मतगणना की जाएगी।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 2025 की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो एचसी नैनवाल ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार, 18 और 19 सितंबर को नामांकन प्रक्रिया होगी। 18 सितंबर को नामांकन सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक, जबकि 19 सितंबर को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संपन्न होगा।
20 सितंबर को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 21 सितंबर को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। इसके बाद शाम 4:30 बजे प्रत्याशियों के नामों की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। 27 सितंबर को मतदान सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होगा।
मतदान के तुरंत बाद दोपहर 2:00 बजे से बिरला कैम्पस के एसीएल हाल में मतगणना और परिणामों की घोषणा की जाएगी। अंत में, 28 सितंबर को सुबह 11:00 बजे नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।