Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pauri Garhwal News: जल्द बड़े पर्दे पर दिखेंगे पौड़ी व खिर्सू के नजारे, इस फिल्म की चल रही शूटिंग

    पौड़ी और खिर्सू के नज़ारे अब बड़े पर्दे पर दिखेंगे क्योंकि हिंदी फिल्म आओगे जब तुम की शूटिंग यहां चल रही है। 80% शूटिंग पूरी हो चुकी है और दिसंबर में फिल्म रिलीज़ होगी। फिल्म एक प्रेम कहानी है और इसका उद्देश्य पौड़ी को पर्यटन मानचित्र पर लाना है। स्थानीय कलाकारों को भी मौका मिला है और फिल्म यूनिट यहाँ के अतिथि सत्कार से खुश है।

    By manohar bisht Edited By: Ashish Mishra Updated: Thu, 28 Aug 2025 07:49 AM (IST)
    Hero Image
    बड़े पर्दे पर बिखरेगी पौड़ी व खिर्सू के सौंदर्य की अनुपम छटा। फाइल फोटो

    मनोहर बिष्ट,  पौड़ी। मंडल मुख्यालय पौड़ी व पर्यटन नगरी खिर्सू के मनमोहक नजारे जल्द बड़े पर्दे पर देखने को मिलेंगे। यहां इन दिनों हिंदी फिल्म ‘आओगे जब तुम’ की शूटिंग चल रही है। फिल्म की 80 प्रतिशत शूटिंग हो चुकी है। यह पहला मौका है, जब किसी हिंदी फिल्म की आधी से ज्यादा शूटिंग पौड़ी व उसके आसपास हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म दिसंबर में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इससे पौड़ी व खिर्सू में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की भी उम्मीद है। ‘आओगे जब तुम’ एक प्रेम कहानी के ताने-बाने पर पिरोई गई संगीतमय फिल्म है। इन दिनों फिल्म की यूनिट पौड़ी में अलग-अलग लोकेशन पर शूटिंग कर रही है। शूटिंग को देखने के लिए शहरवासी भी पहुंच रहे हैं।

    वैसे तो यहां कई फिल्मों, संगीत एलबम व वेब सीरीज की शूटिंग हो चुकी है, लेकिन किसी हिंदी फिल्म की 80 प्रतिशत शूटिंग पहली बार हो रही है। फिल्म निर्देशक पुष्पेंद्र सिंह, मुख्य सहायक निर्देशक अमन शुक्ला व अंकित सिंह ने बताया कि पौड़ी का प्राकृतिक सौंदर्य अनुपम है। देश व प्रदेश के विभिन्न हिस्सों पर साइड सलेक्शन करने वाली टीम ने दौरा किया।

    इसके बाद फिल्म की कहानी के अनुरूप पौड़ी व खिर्सू की लोकेशन का चयन किया गया। कहा कि फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसे संगीतमय रोमांटिक अंदाज में पिरोया जा रहा है। बताया कि फिल्म का हर पक्ष (कलाकार, संगीत, साज-सज्जा, कैमरा, लाइटिंग आदि) मजबूती, ईमानदारी व निस्वार्थ भाव से दिन-रात कड़ी मेहनत में जुटा है। जल्द शूटिंग पूरी कर ली जाएगी।

    प्रयास है कि दिसंबर में फिल्म को रिलीज कर लिया जाए। मुख्य सहायक निर्देशक अमन शुक्ला ने कहा कि फिल्म में पौड़ी व खिर्सू के अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य को बड़े पर्दे पर लाने के पीछे ध्येय यह है कि इस क्षेत्र को देश के पर्यटन मानचित्र पर स्थान दिलाया जाए।

    पौड़ी पहुंचे अभिनेता राकेश बेदी

    प्रतिष्ठित अभिनेता राकेश बेदी भी पौड़ी पहुंच गए हैं। वह फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। यहां पहुंचने पर उन्होंने अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट पर पोस्ट भी शेयर की। वह देवप्रयाग पहुंचने पर गदगद नजर आए। पोस्ट में उन्होंने देवप्रयाग की महत्ता का गुणगान करते हुए कहा कि यह दूसरा मौका है, जब वह देवप्रयाग पहुंचे हैं। पौड़ी के प्राकृतिक सौंदर्य की तारीफ करते हुए उन्होंने यहां के नजारों को अद्भुत, अलौकिक व अप्रतिम बताया है।

    फिल्म के मुख्य कलाकार

    फिल्म में अभिनेता ओमकार कपूर मुख्य भूमिका में हैं। वह ‘प्यार का पंचनामा-टू’ व ‘उफ्फ ये सियापा’ से बालीवुड में अपने अभिनय का सिक्का जमा चुके हैं। अभिनेता राकेश बेदी, नीलू कोहली, अतुल श्रीवास्ताव अनेक फिल्मों की सफलता की अहम कड़ी रहे हैं।

    फिल्म में अभिनेत्री प्रगति चौहान व आयुष उनियाल नवोदित कलाकार हैं।  फिल्म के निर्माता शिखर पिक्चर से अतुल गुप्ता, कथा व पटकथा पुष्पेन्द्र सिंह, संवाद आशीष सूर्यभान द्विवेदी और संगीत पार्थ सखा दास कवि का है।

    यह हैं स्थानीय कलाकार

    फिल्म में निर्देशक ने स्थानीय कलाकारों को भी अभिनय का मौका दिया है। इनमें सोनू, शिवम व अरमान शामिल हैं। वह फिल्म का हिस्सा बनकर उत्साहित दिख रहे हैं।

    इन स्थानों पर हुई शूटिंग

    पौड़ी बस अड्डा, गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर पौड़ी, कंडोलिया थीम पार्क, क्यूंकालेश्वर महादेव मंदिर परिसर व संस्कृति भवन प्रेक्षागृह। साथ ही खिर्सू में विभिन्न स्थानों के साथ कुछ हिस्सा देहरादून में शूट किया जाएगा।

    अतिथि सत्कार से गदगद फिल्म की पूरी यूनिट

    फिल्म की पूरी यूनिट पौड़ी में हुए अतिथि सत्कार से गदगद नजर आ रही है। फिल्म निर्देशक पुष्पेंद्र सिंह, मुख्य सहायक निर्देशक अमन शुक्ला व अंकित सिंह ने बताया कि पौड़ी में पूरी यूनिट की खूब आवभगत हो रही है।

    इससे यूनिट का हर साथी गदगद है। कहा कि पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी, जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया, नवांकुर नाट्य समूह का विशेष तौर पर पूरी फिल्म यूनिट आभारी है।