गढ़वाल विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों का उग्र प्रदर्शन, डीएसडब्ल्यू भवन के नीचे धरने पर बैठे
उत्तराखंड के गढ़वाल विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रसंघ अध्यक्ष जसवंत राणा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र डीएसडब्ल्यू भवन के नीचे धरने पर बैठ गए जिससे विश्वविद्यालय में तनावपूर्ण स्थिति बन गई है। छात्रों का आरोप है कि विभिन्न पाठ्यक्रमों में फीस में अत्यधिक वृद्धि की गई है जिसके कारण उनमें आक्रोश है।
जासं, श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान छात्र अधिष्ठाता छात्र कल्याण डीएसडब्ल्यू कार्यालय का घेराव करने पहुंचे।
छात्रसंघ अध्यक्ष जसवंत राणा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र डीएसडब्ल्यू भवन के नीचे धरने पर बैठ गए। विभिन्न पाठ्यक्रमों में फीस इजाफा को लेकर छात्रों में आक्रोश है।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।