Kotdwar News: लैंसडौन की मटियाली रेंज के लंगूरी जंगलों में लगी आग, फायर फाइटरों ने जान जोखिम में डाल पाया काबू
भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडौन की मटियाली रेंज के अंतर्गत वन पंचायत गूम (लंगूरी) के जंगलों में भीषण आग लगी हुई थी। आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग व द हंस फाउंडेशन के फायर फाइटरों की टीम मौके पर पहुंची। जहां पर नीलम रावत के नेतृत्व में वन विभाग व हंस फाउंडेशन की फायर फायटरों की टीम ने...
संवाद सहयोगी, कोटद्वार। भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडौन की मटियाली रेंज के अंतर्गत वन पंचायत गूम (लंगूरी) के जंगलों में लगी आग पर हंस फाउंडेशन के फायर फाइटरों ने जान जोखिम में डाल नियंत्रण पाया।
रोकथाम के लिए फायर फायटरों का चयन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।