Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kotdwar News: लैंसडौन की मटियाली रेंज के लंगूरी जंगलों में लगी आग, फायर फाइटरों ने जान जोखिम में डाल पाया काबू

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 07:31 PM (IST)

    भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडौन की मटियाली रेंज के अंतर्गत वन पंचायत गूम (लंगूरी) के जंगलों में भीषण आग लगी हुई थी। आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग व द हंस फाउंडेशन के फायर फाइटरों की टीम मौके पर पहुंची। जहां पर नीलम रावत के नेतृत्व में वन विभाग व हंस फाउंडेशन की फायर फायटरों की टीम ने...

    Hero Image
    फायर फाइटरों ने जंगलों में लगी आग पर पाया काबू

    संवाद सहयोगी, कोटद्वार। भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडौन की मटियाली रेंज के अंतर्गत वन पंचायत गूम (लंगूरी) के जंगलों में लगी आग पर हंस फाउंडेशन के फायर फाइटरों ने जान जोखिम में डाल नियंत्रण पाया। भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडौन की मटियाली रेंज के अंतर्गत वन पंचायत गूम (लंगूरी) के जंगलों में भीषण आग लगी हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग व द हंस फाउंडेशन के फायर फाइटरों की टीम मौके पर पहुंची। जहां पर नीलम रावत के नेतृत्व में वन विभाग व हंस फाउंडेशन की फायर फायटरों की टीम ने संयुक्त अभियान चलाते हुए आग पर काबू पाया गया। इससे पहले भी हंस फाउडेशन की तरफ से जंगल की आग की घटनाओं को रोकने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाए गए।

    रोकथाम के लिए फायर फायटरों का चयन

    प्रखंड द्वारीखाल के सौ राजस्व गांवों में वनाग्नि रोकने के लिए फायर फायटरों का चयन किया गया था। चयनित फायर फायटर वन विभाग के साथ मिलकर वनों में लगी आग बुझाने का काम कर रहे हैं। आग बुझाने में ग्राम प्रधान संजू देवी, फायर फायटर बीना देवी, रजनी देवी, लक्ष्मी देवी, राहुल, मुकेश शामिल रहे।

    यह भी पढ़ें- देहरादून में एक साथ कई पेट्रोमेक्स सिलेंडर हुए ब्लास्ट, लगी भीषण आग; 70 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर