जिला पंचायत की 38 सीटों के लिए 175 प्रत्याशी मैदान में
संवाद सहयोगी पौड़ी जिले में जिला पंचायत सदस्यों की 3 ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, पौड़ी: जिले में जिला पंचायत सदस्यों की 38 सीटों पर 175 प्रत्याशी मैदान रह गए हैं। कुल 205 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था। जिसमें से 22 नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से निरस्त किए गए हैं, जबकि आठ प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है। शेष प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो चुकी है। 15 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र तीन बच्चों वाली शर्त के तहत निरस्त कर दिए गए हैं। वहीं तीन प्रत्याशियों का नामांकन पत्र वांछित प्रमाण पत्र जमा न कराए जाने पर निरस्त किए गए हैं। एक प्रत्याशी द्वारा पिछले चुनाव का ब्यौरा प्रस्तुत न करने के कारण अयोग्य घोषित किया गया है। एक प्रत्याशी की उम्र कम होने तथा एक प्रत्याशी का वांछित प्रमाण पत्र गलत होने पर नामांकन पत्र निरस्त किया गया है। वहीं एक प्रत्याशी का नामांकन अवैध कब्जे के चलते निरस्त होना बताया गया। जबकि आठ प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है। अब कुल 175 प्रत्याशी ही मैदान में रह गए हैं। वहीं जनपद में पहले चरण में होने वाले चुनाव में खिर्सू, कोट, कल्जीखाल, पाबौ व पौड़ी विकासखंडों में शामिल जिला पंचायत की 11 सीटों के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं। आरओ सुनील कुमार ने बताया कि द्वितीय चरण में शामिल सीटों के प्रत्याशियों को चार और तृतीय चरण के प्रत्याशियों को नौ अक्टूबर को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। किन किन ने लिया नाम वापस
जिला पंचायत सदस्य पद पर दावेदारी करने वाले आठ प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया, नाम वापस लेने वालों में कठूड़ सीट से उपेंद्र भट्ट, प्राची आर्य, बिलकोट सीट से सोनिका देवी, कोटा सीट से हिमानी नेगी, नौंड़ी सीट से सावित्री देवी, गढ़कोट सीट से भारतभूषण नेगी, जगदेई से वेद प्रकाश और ग्वाड़ सीट से राजेंद्र प्रसाद टम्टा शामिल हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।