Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    देवी रोड पर अवैध पार्किंग खड़े वाहनों से लग रहा जाम

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 15 Feb 2021 06:19 PM (IST)

    शहर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण यातायात व्यवस्था बदहाल बनी है।

    Hero Image
    देवी रोड पर अवैध पार्किंग खड़े वाहनों से लग रहा जाम

    संवाद सहयोगी, कोटद्वार: शहर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण यातायात व्यवस्था बदहाल होती जा रही है। हालात यह हैं कि ऑटो व मैक्स चालकों ने देवी रोड को अवैध पार्किंग बना दिया है। रोड के दोनों ओर खड़े वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्षों पूर्व स्थानीय प्रशासन ने देवी रोड में अवैध तरीके से लगे खोखों को हटवाया था। इसके बाद सड़क किनारे दुपहिया वाहनों को पार्क करने के साथ ही पैदल चलने वालों के लिए भी पर्याप्त जगह मिल गई थी, लेकिन अब ऑटो व मैक्स चालकों ने देवी रोड को अवैध पार्किंग बना दिया है। स्थानीय निवासी सुदर्शन सिंह व रंजन कुमार ने बताया कि सोमवार दोनों ओर खड़े ऑटो व मैक्स के कारण सड़क पूरी तरह संकरी हो चुकी है। ऐसे में यदि बस या अन्य भारी वाहन सड़क से गुजरता है, तो जाम लग जाता है। सोमवार दोपहर करीब एक घंटे तक देवी रोड में वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। शिकायत के बाद भी पुलिस जाम खुलवाने के लिए नहीं पहुंची।

    शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यातायात पुलिस को इंटरसेप्टर वाहन दिया गया है, लेकिन पुलिस इंटरसेप्टर वाहन लेकर चौराहों पर केवल दुपहिया वाहनों के चालान काटने में ही व्यस्त रहती है। सड़कों पर लगने वाले जाम से पुलिस को कोई मतलब नहीं रही गया है। ऐसे में वाहन चालक खुद ही जाम खुलवाते हुए नजर आते हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी,अनिल जोशी का कहना है कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सड़कों पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती करवाई गई है। बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    संदेश:15कोटपी 1

    कोटद्वार के देवी रोड में लगा वाहनों का लंबा जाम । जागरण