उत्तराखंड में डेंगू का डंक, कोटद्वार में मिला पहला केस; सिस्टम हुआ चौकस
कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल में डेंगू ने दस्तक दे दी है। गाड़ीघाट क्षेत्र में एक व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने नगर निगम से कीटनाशक का छिड़काव करने को कहा है। बुजुर्ग की प्लेटलेट्स कम पाई गई पर स्थिति में सुधार हो रहा है। चिकित्सालय में परीक्षण की सुविधाएँ उपलब्ध हैं। डेंगू से बचाव के लिए आसपास पानी जमा न होने दें।

जागरण संवाददाता, कोटद्वार। मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच क्षेत्र में डेंगू ने दस्तक दे दी है। कोटद्वार के गाड़ीघाट क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है। स्वास्थ्य महकमे की ओर से नगर निगम प्रशासन को प्रभावित क्षेत्र में तत्काल कीटनाशक का छिड़काव करने के साथ ही अन्य सुरक्षा उपाय करने को कहा है।
डेंगू के लक्ष्ण
-
अचानक तेज सिरदर्द व बुखार -
मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द -
आंखों के पीछे दर्द होना -
जी मचलाना एवं उल्टी होना -
गंभीर मामलों में नाक, मुंह, मसूड़ों से खून आना -
त्वचा पर चकते
ब चाव के उपाय
-
घर के आसपास पानी जमा न होने दें -
पानी की टंकियों को ढक कर रखें -
बुखार की शिकायत पर डाक्टर को दिखाएं
चिकित्सालय में डेंगू के परीक्षण को लेकर सभी संसाधन व दवाएं उपलब्ध हैं। चिकित्सालय प्रशासन के साथ ही नगर निगम को भी डेंगू को लेकर अहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। - डा. विजय सिंह, प्रमुख अधीक्षक, राजकीय बेस चिकित्सालय, कोटद्वार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।