Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News: जदला के समीप फतेहपुर-लैंसडौन के बीच सड़क में भू-धंसाव, मरम्मत नहीं हुई तो हो सकती है समस्या

    पर्यटन नगरी लैंसडौन को कोटद्वार से जोड़ने वाली मुख्य सड़क फतेहपुर-लैंसडौन के मध्य ग्राम जदला के निकट भू-धंसाव की जद में आ गई है। यदि इस सड़क की जल्द मरम्मत नहीं की गई तो क्षेत्रीय जनता को यातायात की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। लैंसडौन से आठ किलोमीटर दूर जदला ग्राम के निकट मुख्य मार्ग में भू-धंसाव के चलते निरंतर सड़क का हिस्सा नीचे बैठ रहा है।

    By Anuj khandelwalEdited By: Shivam YadavUpdated: Sat, 12 Aug 2023 06:32 PM (IST)
    Hero Image
    लैंसडौन-फतेहपुर मोटर मार्ग में जदला ग्राम के पास भू-धंसाव वाला हिस्सा

    लैंसडौन, जागरण टीम: पर्यटन नगरी लैंसडौन को कोटद्वार से जोड़ने वाली मुख्य सड़क फतेहपुर-लैंसडौन के मध्य ग्राम जदला के निकट भू-धंसाव की जद में आ गई है। मार्ग का एक हिस्सा मुख्य सड़क से एक मीटर से नीचे बैठ चुका है। यदि इस सड़क की जल्द मरम्मत नहीं की गई तो क्षेत्रीय जनता को यातायात की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लैंसडौन से आठ किलोमीटर दूर जदला ग्राम के निकट मुख्य मार्ग में भू-धंसाव के चलते निरंतर सड़क का हिस्सा नीचे बैठ रहा है। इस मार्ग में लोनिवि की ओर से मिट्टी भरे जाने के बावजूद सड़क पर यातायात सुचारू नही हो पा रहा है। लैंसडौन-फतेहपुर मोटर मार्ग में डेरियाखाल, चुंडई, सिसल्ड़ी समेत ढेड दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण रोज इस रोड से होकर गुजरते हैं। 

    लोगों को होगी यातायात की समस्या

    यदि लोनिवि ने समय रहते इस मार्ग की मरम्मत नहीं की तो लोगों को यातायात की समस्याओं से खासा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी जदला का मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण बड़े वाहनों समेत अन्य वाहनों को लैंसडौन से यातायात के लिए गुमखाल होकर अपनी यात्रा पूरी करनी पड़ी, जिस कारण लोगों को छह किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ा। 

    वहीं, डेरियाखाल व पालकोट के ग्रामीणों को दस से पंद्रह किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता है। लोनिवि लैंसडौन के ईई प्रेम सिंह बिष्ट ने बताया की विभाग की ओर से मार्ग का भरान किया जा रहा है। विभाग को सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है।