Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालागढ़ में पानी के टैंक में मिला टाइगर का शव

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 08 Dec 2015 01:04 PM (IST)

    जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज में पानी के टैंक में टाइगर का पांच दिन पुराना शव मिला। करीब दस साल के इस नर टाइगर के सभी अंग सुरक्षित हैं।

    कालागढ़ (पौड़ी)। जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज में पानी के टैंक में टाइगर का पांच दिन पुराना शव मिला। करीब दस साल के इस नर टाइगर के सभी अंग सुरक्षित हैं।
    गत रात गश्त के दौरान वन कर्मियों को कालागढ़ रेंज की पश्चिम बीट के कंपार्ट संख्या सात में भूकंप मापक पानी के टैंक से दुर्गंध मसहूस की। इस पर कर्मियों ने पास जाकर देखा तो वहां टाइगर का शव पड़ा मिला।
    सूचना पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के कर्मियों के सहयोग से टैंक से टाइगर का शव निकाला। करीब दस साल का यह नर टाइगर है, जिसका पशु चिकित्सकों की टीम पोस्टमार्टम कर रही है । इसके बाद शव को जला दिया गया।
    पढ़ें-बच्ची को निवाला बनाने वाले नरभक्षी तेंदुए को मार गिराया

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें