Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 मीटर दौड़ में गड़बड़झाले की डीएम से की शिकायत

    जागरण संवाददाता, पौड़ी: मुख्यालय के रांसी स्थित स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के 100 मी

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 04 Dec 2021 05:58 PM (IST)
    Hero Image
    100 मीटर दौड़ में गड़बड़झाले की डीएम से की शिकायत

    जागरण संवाददाता, पौड़ी: मुख्यालय के रांसी स्थित स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के 100 मीटर फर्राटा दौड़ में निर्णायक की ओर से अपने चहेते के पक्ष में निर्णय देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में नाराज एक अभिभावक ने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। कहा कि तत्काल शिकायत दिए जाने के बावजूद युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों ने मामले में चार दिन बाद भी सकारात्मक निर्णय नहीं लिया। फिलवक्त मामले में डीएम ने जांच कराने का आश्वासन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यालय पौड़ी निवासी अभिभावक शैलेंद्र रौथाण ने जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात की। इस दौरान रौथाण ने बताया कि बीते 30 नवंबर को रांसी में आयोजित जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में अंडर-14 बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया, जिसमें निर्णायक ने मनमाना निर्णय चहेते के पक्ष में दे दिया। जबकि, मामले में पूरी तरह साफ है कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किसने प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि आयोजन के वीडियो फुटेज और फोटोज भी उपलब्ध हैं। कहा कि मामले में तत्काल युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों, निर्णायकों से शिकायत की गई। लेकिन, चार दिन बीत जाने के बावजूद विभाग ने मामले में सकारात्मक निर्णय नहीं लिया। रौथाण ने बताया कि वर्ष 2019 के खेल महाकुंभ में उनका बेटा 100 और 400 मीटर दौड़ में जिलास्तर पर प्रथम स्थान पर था। जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों को मामले की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।