Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Communal Clash: गायब किशोरी नजीबाबाद से बरामद, जबरन धर्मांतरण करवाने के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार

    Communal Clash उत्तराखंड के कीर्तिनगर क्षेत्र से गायब हुई 16 वर्षीय किशोरी को नजीबाबाद से सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने जबरन धर्मांतरण करवाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी सलमान उर्फ ईशान और सहअभियुक्त शान मलिक को सहानपुर नजीबाबाद से गिरफ्तार किया गया है। एक स्थानीय आरोपी राकेश भट्ट को भी कीर्तिनगर से गिरफ्तार किया गया है।

    By Nand kishore khanduri Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 30 Oct 2024 05:53 PM (IST)
    Hero Image
    Communal Clash: पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। Jagran

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल। Communal Clash: जाखणी कीर्तिनगर क्षेत्र की 16 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़खानी और उसका जबरन धर्मांतरण करवाने का दबाव बनाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लड़की को नजीबाबाद से सकुशल बरामद कर बुधवार को लड़की को टिहरी न्यायालय और तीनों अभियुक्तों को पॉक्सो न्यायालय टिहरी के सामने पेश किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते सोमवार रात लगभग 11 बजे किशोरी के अपने घर से अचानक गायब हो जाने की तहरीर मिलने पर कीर्तिनगर पुलिस ने मुखबिरों की सूचना और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, उफल्डा के एक जिम की सीसीटीवी फुटेज में किशोरी को दो लोगों के साथ आते-जाते देखा गया।

    यह भी पढ़ें- 16 दिन बाद मिला Rishikesh से किडनैप छात्र का शव, हत्यारा गिरफ्तार; गे चैटिंग एप से जुड़ा मामला

    कीर्तिनगर कोतवाल देवराज शर्मा ने बताया कि शिनाख्त करने पर इन दोनों व्यक्तियों की पहचान राकेश भट्ट निवासी घिल्डियालगांव कीर्तिनगर और मोहसिन के रूप में हुई। मोहसिन उफल्डा में कारपेंटर का कार्य करता है वह फरार है। जबकि राकेश भट्ट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सोमवार रात ही अपने घर से उफल्डा जिम पहुंचने पर किशोरी ने वहां कपड़े भी बदले। जिसके बाद उसे नजीबाबाद ले जाया गया।

    मंगलवार सांय पुलिस ने किया गिरफ्तार

    कीर्तिनगर कोतवाल देवराज शर्मा ने बताया कि इस घटना का मुख्य आरोपी 23 वर्षीय सलमान उर्फ ईशान निवासी ग्राम अकबरापुरा चौगांवा थाना नजीबाबाद और सहअभियुक्त 24 वर्षीय शान मलिक निवासी ग्राम आजमपुर तुलसी उर्फ गढ़ी नजीबाबाद को सहानपुर नजीबाबाद से उसके मकान से बीते मंगलवार सांय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

    जाखणी क्षेत्र की महिलाओं के साथ ही बड़ी संख्या में युवकों ने भी बुधवार को भी कीर्तिनगर कोतवाली पहुंचकर घटना के विरोध में तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों को कठोर से कठोर दंड दिए जाने की मांग की। बडियारगढ़ से जिला पंचायत सदस्य अमित मेवाड़ और पंकज उनियाल, संदीप नेगी, सूरज नौटियाल आदि जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अब मुसलमानों को जो बतौर किराएदार रखेगा उसका सामाजिक बहिष्कार भी होगा।

    भोलीभाली बालिकाओं को बरगलाने का काम कर रहा बड़ा गिरोह

    भाजपा पौड़ी के जिला उपाध्यक्ष लखपत भंडारी ने कहा कि भोलीभाली बालिकाओं को बरगलाने को लेकर एक समुदाय विशेष का बड़ा गिरोह काम कर रहा है। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल से कहा कि इस घटना में पर्दे के पीछे जो लोग हैं उन्हें भी चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी जरूरी है।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम से मंगेतर और उसके दोस्‍तों संग ऋषिकेश घूमने आई थी युवती, एक की हुई नीयत खराब; अकेला पाकर की गंदी हरकत

    अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल जेआर जोशी ने कहा कि बालिका को नजीबाबाद से सकुशबल बरामद कर बुधवार को उसका मेडिकल कराने के साथ ही किशोर बोर्ड टिहरी के सामने पेश किया गया। लड़की को भगाने में शामिल एक स्थानीय राकेश भट्ट को भी कीर्तिनगर से गिरफ्तार किया गया है। इस घटना के दो अभियुक्त नजीबाबाद से गिरफ्तार किए गए हैं। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

    महिला आयोग ने भी लिया संज्ञान

    उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने भी इस मामले में कड़ा रुख अख्तियार किया है। आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि देवभूमि में लव जेहाद, धर्मांतरण जैसी घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने एसएसपी टिहरी को निर्देश दिए हैं कि घटना के आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए।

    नाबालिगों को बहला फुसलाकर गुमराह करने और सोशल मीडिया में नाम बदलकर लव जेहाद करने वालों को बख्शाा नहीं जाएगा। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि किशोरी की काउंसिलिंग और देखरेख की जिम्मेदारी सीडब्ल्यूसी की टीम द्वारा करायी जाए।