सड़क से जुड़ेगा जनरल रावत का गाव सैंणा
जागरण संवाददाता, कोटद्वार: देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पैतृक गांव सैंणा जल्द मोटर मार्ग से

जागरण संवाददाता, कोटद्वार: देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पैतृक गांव सैंणा जल्द मोटर मार्ग से जुड़ जाएगा। सरकार ने इसके लिए 22.82 लाख की धनराशि स्वीकृत कर दी है। जनरल रावत सैंणा को सड़क से जोड़ने के लिए अपने जीवनकाल में उत्तराखंड शासन को पत्र भी लिख चुके थे।
29 अप्रैल 2018 को जब सीडीएस जनरल रावत बिपिन रावत पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लाक स्थित अपने पैतृक गांव सैंणा पहुंचे थे, तब गांव के सड़क से न जुड़ने पर उन्होंने आश्चर्य जताया था। जनरल रावत का कहना था कि उन्होंने स्वयं उत्तराखंड शासन को पत्र लिखकर सैंणा को मोटर मार्ग जोड़ने का आग्रह किया है। फिर भी गांव तक सड़क न पहुंचना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों ने एक सप्ताह में गांव को सड़क से जोड़ने की बात कही थी। इसके बाद फाइलों में तो सड़क स्वीकृत हो गई, लेकिन गांव तक पहुंची नहीं। दिसंबर 2022 में हुए हेलीकाप्टर हादसे में जनरल रावत का असामयिक निधन हो गया। साथ ही गांव के सड़क से न जुड़ने के कारण सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे।
जनरल रावत के चाचा भरत सिंह रावत ने बताया कि उनके सेनाध्यक्ष बनने के तत्काल बाद उत्तराखंड शासन ने ग्राम सैंणा को सड़क से जोड़ने के लिए बिरमोलीखाल-सैंणा-मदनपुरी-डाडामंडी मोटर मार्ग को स्वीकृति प्रदान की। सड़क का सर्वे भी हुआ, लेकिन सड़क निर्माण नहीं हो पाया। लोनिवि दुगड्डा खंड के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह कहते हैं कि विभाग ने कुछ माह पूर्व सैंणा को सड़क से जोड़ने के लिए प्रस्ताव भेजा था। उसे शासन ने प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। हालांकि, विभाग को अभी तक इस संबंध में कोई शासनादेश नहीं मिला। इसके मिलते ही काम कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।