Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Election: मतदान तक सील रहेंगी सीमाएं, ड्रोन से रखी जाएगी नजर; तैनात रहेंगी पैरामिलिट्री फोर्स की स्पेशल टीम

    Updated: Thu, 18 Apr 2024 05:14 PM (IST)

    Uttarakhand Election 19 अप्रैल को मतदान के दिन उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स का सख्त पहरा रहेगा। मतदान प्रक्रिया संपन्न होने तक सीमाओं को पूरी तरह सीज किया जाएगा।शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। मतदान निष्पक्ष व शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए सरकारी सिस्टम ने भी पूरा प्लान तैयार कर दिया है।

    Hero Image
    कोटद्वार के कौड़िया चैक पोस्ट पर मैदान से आने वाले वाहनों की तलाशी लेती पुलिस।जागरण

    संवाद सहयोगी, कोटद्वार। 19 अप्रैल को मतदान के दिन उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स का सख्त पहरा रहेगा। मतदान प्रक्रिया संपन्न होने तक सीमाओं को पूरी तरह सीज किया जाएगा। साथ ही ड्रोन की मदद से सीमाओं के आसपास के क्षेत्र में नजर रखी जाएगी। व्यवस्थाएं बनी रहे इसके लिए अधिकारी व चुनाव आयोग की टीम भी लगातार सीमाओं पर गश्त करती रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। मतदान निष्पक्ष व शांतिपूर्वक संपन्न हो, इसके लिए सरकारी सिस्टम ने भी पूरा प्लान तैयार कर दिया है। मतदान से दो घंटे पहले उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की सीमाओं को पूरी तरह सीज कर दिया जाएगा। इसके तहत कौड़िया चेक पोस्ट, लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग, सनेह क्षेत्र में पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स की विशेष टीमें तैनात रहेंगी।

    निजी वाहन को प्रवेश के लिए बताना होगा कारण

    आवश्यक सामग्री से संबंधित वाहनों के लिए छूट रहेगी। साथ ही निजी वाहन से आने वाले व्यक्ति को भी शहर में प्रवेश करने का पूरा कारण बताना होगा। मतदान से पूर्व गुरुवार को उत्तराखंड पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर सीमा क्षेत्र में गश्त अभियान भी चलाया।

    सीमाओं पर हो रही वाहनों की तलाशी

    साथ ही सीमाओं पर वाहनों की तलाशी के साथ ही उसमें सवार प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी रजिस्टर में नोट की गई। पुलिस ने आमजन से भी चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने में सहयोग की अपील की।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: उत्‍तराखंड में मतदान कल, इन 12 तरह की IDs दिखाकर कर सकेंगे वोट