Move to Jagran APP

Bollywood Actress Urvashi Rautela भाई की शादी में पहुंचीं अपने गांव, दिखा खूबसूरत अंदाज

Bollywood Actress Urvashi Rautela बालीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव पहुंची हैं। उर्वशी के साथ उसकी मां मीरा रौतेला व पिता मनवर रौतेला भी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।

By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraPublished: Mon, 05 Dec 2022 02:15 PM (IST)Updated: Mon, 05 Dec 2022 02:15 PM (IST)
Bollywood Actress Urvashi Rautela भाई की शादी में पहुंचीं अपने गांव, दिखा खूबसूरत अंदाज
Bollywood Actress Urvashi Rautela : भाई की शादी में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव पहुंचीं उर्वशी रौतेला।

संवाद सहयोगी, लैंसडौन: Bollywood Actress Urvashi Rautela : बालीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों उत्‍तराखंड में हैं। वह अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव पहुंची हैं। गांव पहुंचने से पहले उर्वशी ने सिद्धबली मंदिर के दर्शन किए और इसके बाद अपने पैतृक आवास जयहरीखाल प्रखंड के सकमुंडा गांव पहुंचीं है।

loksabha election banner

उर्वशी गांव में अपने बुआ के लड़के के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची है। शनिवार को बालीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कोटद्वार पहुंचकर सिद्धबली मंदिर के दर्शन किए। सिद्धबली बाबा के दरबार में उर्वशी ने पूजा-अर्चना करने के बाद भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया।

अपने पैतृक आवास आती रही हैं उर्वशी

कोटद्वार स्थित देवी रोड में अपने निवास में विश्राम करने के बाद उर्वशी अपने पैतृक आवास सकमुंडा गांव पहुंच गईं। उर्वशी के साथ उसकी मां मीरा रौतेला व पिता मनवर रौतेला भी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। उर्वशी बचपन में अपनी स्कूल की छ़ुट्टियों के दौरान भी अपने पैतृक आवास आती रही हैं।

यह भी पढ़ें : Urvashi Rautela को एयरपोर्ट पर स्किन टाइट कपड़ों में किया गया स्पॉट, ट्रोल्स ने कहा- मिस पंत...

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपने एनजीओ की ओर से सकमुंडा ग्राम के मुख्य मार्ग में प्याऊ का निर्माण भी करवाया है। उर्वशी रौतेला ने पूर्व में कोरोना की जंग लड़ने के लिए पांच करोड़ रुपये भी दान में दिए थे। गौरतलब हो कि सिंह साहब द ग्रेट फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली उर्वशी रौतेला आज वालीबुड में कई फिल्म करके अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी है।

शादी सीजन में बढ़े यात्री, सीट को मारामारी

वहीं कोटद्वार में शादी सीजन में पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही मैदानी इलाकों में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए परिहवन निगम के साथ अन्य सार्वजनिक वाहन संचालकों ने व्यवस्थाएं बनाने शुरू कर दी है। जिस रूट पर अधिक यात्री हैं, वहां अतिरिक्त वाहनों का संचालन किया जा रहा है। सुबह से ही वाहनों में सीट पाने के लिए यात्रियों में मारामारी देखने को मिल रही है।

वर्तमान में पहाड़ों के साथ मैदानी इलाकों में शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में कई लोग नाते रिश्तेदारों की शादी में शामिल होने के लिए पहाड़ आ रहे हैं तो कई मैदानी इलाकों की ओर अपना रूख कर रहे हैं। यही कारण है कि परिवहन निगम की बसों के साथ ही सार्वजनिक वाहनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है।

सुबह से ही रोडवेज बस अड्डा, जीएमओयू बस अड्डा व नजीबाबाद रोड स्थित मैक्स अड्डे में यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। वाहनों के बस अड्डे पर पहुंचते ही यात्री सीट उसमें पहले सीट पाने के लिए दौड़ रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.