Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bolero Accident : बाइक सवार को बचाने के प्रयास में खाई में गिरी बोलेरो, दो की मौत व पांच घायल

    Updated: Thu, 22 May 2025 12:20 PM (IST)

    बीरोंखाल विकासखंड के बेजरो पज्याणा मोटर मार्ग पर जिवई गांव के पास एक बोलेरो खड्ड में गिरने से एक महिला की मृत्यु हो गई और पांच लोग घायल हो गए। घटना बुधवार रात करीब 830 बजे हुई। बैजरो से पज्याणा जा रही बोलेरो सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में लाया गया। Jagran Graphics

    संवाद सूत्र, जागरण, बीरोंखाल। नोएडा से सवारियां लेकर थलीसैंण ब्लाक के अंतर्गत ग्राम गंगाऊ आ रहा बोलेरो वाहन प्रखंड बीरोंखाल के अंतर्गत ग्राम सुकई के समीप बुधवार रात करीब सौ मीटर गहरे खड्ड में जा गिरा। दुर्घटना में बुजुर्ग महिला समेत दो की मौत हुई, जबकि पांच अन्य घायल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्षा होने के कारण किसी को घटना की जानकारी नहीं मिली। वाहन में फंसी किशोरी ने किसी तरह मोबाइल से स्वजन को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद ग्रामीणों के साथ ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में पहुंचा दिया गया।

    घायलों ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में वाहन अनियंत्रित हुआ और खड्ड में जा गिरा।प्रखंड बीरोंखाल के अंतर्गत ग्राम रणिहास मासौं (चौथान) मनवर सिंह रावत (हाल निवासी बैजरो) थलीसैण-दिल्ली मार्ग पर टैक्सी बोलेरो वाहन चलाते हैं। अन्य दिनों की भांति बुधवार को भी वह उत्तरप्रदेश के नोएडा से सात स्थानीय सवारियां लेकर थलीसैण ब्लाक के अंतर्गत ग्राम गंगाऊ जा रहे थे। इसी दौरान सुकई गांव से करीब एक किलोमीटर पहले बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर गहरे खड्ड में जा गिरा। वर्षा व अंधेरा होने के कारण क्षेत्रीय जन को दुर्घटना की जानकारी नहीं मिल पाई।

    उधर, दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो वाहन में सवार ग्राम पज्याणा निवासी 14 वर्षीय अक्षरा ने होश संभाला व स्वजन के साथ ही 100 नंबर डायल कर दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस टीम के साथ ही टैक्सी यूनियन के सदस्य पांच वाहनों में मौके पर पहुंच गए और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिए। घना अंधेरा होने के कारण राहत-बचाव कार्य में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा। आखिरकार रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे तक वाहन में सवार सभी घायलों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में पहुंचा दिया गया।

    चिकित्सालय में चिकित्सकों ने अक्षरा की दादी बिलेश्वरी देवी (60) को मृत घोषित कर दिया। जबकि ग्राम कुंड निवासी संदीप सिंह (30), ग्राम भंडेली निवासी बालेश्वरी देवी (60) और बचूली देवी (62) को गंभीर स्थिति के चलते जनपद नैनीताल के अंतर्गत रामनगर रेफर कर दिया। गुरुवार सुबह रामनगर में उपचार के दौरान संदीप की भी मौत हो गई। चालक मनवर सिंह, अक्षरा व उसके चचेरे भाई दीपांशु (08) का बीरोंखाल चिकित्सालय में ही उपचार चल रहा है।

    घायलों ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रहे बाइस सवार को बचाने के प्रयास में अचानक चालक का वाहन से नियंत्रण छूट गया और वाहन खड्ड में जा गिरा। वहीं, बाइक सवार कौन थे इसका अभी पता नहीं चला है।अक्षरा की सूझबूझ से बची पांच जिंदगीप्रखंड बीरोंखाल के अंतर्गत ग्राम पज्याणा निवासी 14 वर्षीय अक्षरा की सूझबूझ से पांच लोगों की जिंदगी बच गई।

    दरअसल, बुधवार रात ग्राम सुकई के समीप बोलेरो वाहन करीब सौ मीटर गहरे खड्ड में जा गिरा। वर्षा होने के कारण किसी को घटना की जानकारी नहीं मिली। वाहन में फंसी अक्षरा ने किसी तरह घर फोन कर स्वजन को जानकारी दी, जिसके बाद ग्रामीणों के साथ ही पुलिस टीम ने घायलों की तलाश शुरू की।

    अक्षरा के पिता सुनील सिंह दिल्ली में निवासी करते हैं। अक्षरा के चाचा दिनेश सिंह भी दिल्ली रहते हैं। इन दिनों उसकी दादी बिलेश्वरी देवी दिल्ली आई हुई थी। दिल्ली के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां पड़ने के कारण अक्षरा व उसका चचेरा भाई दीपांशु दादी के साथ गांव आ रहे थे। लेकिन, गांव से करीब दो किलोमीटर पहले ही यह हादसा हो गया।