Move to Jagran APP

सीडीएस बिपिन रावत के आवास पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी, कांग्रेस को लिया आड़े हाथ; कही ये बात

भाजपा प्रत्याशी बलूनी ने सोमवार को यमकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बल्ली से प्रचार अभियान का शुरुआत की। बल्ली हनुमंती मटियाली कांडाखाल में जनसंपर्क करते हुए वह ग्राम सैंणा स्थित सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आवास पर पहुंचे। उन्होंने जनरल रावत के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। साथ ही उनकी चाची सुशीला देवी के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया।

By Ajay khantwal Edited By: Riya Pandey Published: Mon, 01 Apr 2024 08:06 PM (IST)Updated: Mon, 01 Apr 2024 08:06 PM (IST)
सीडीएस बिपिन रावत के आवास पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी

जागरण संवाददाता, कोटद्वार। Lok Sabha Election 2024: गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के पैतृक गांव सैंणा पहुंचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लिया और कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनरल रावत के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि स्वयं को गढ़वाल का लाल कहने वाले कांग्रेस प्रत्याशी को अगर गढ़वाल से लगाव होता तो वे उसी दिन अपनी पार्टी छोड़ देते, जिस दिन कांग्रेसी नेताओं ने सीडीएस बिपिन रावत के लिए गली का गुंडा जैसे अपशब्दों का प्रयोग किया था।

सीडीएस जनरल रावत के आवास पहुंचे बलूनी

भाजपा प्रत्याशी बलूनी ने सोमवार को यमकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बल्ली से प्रचार अभियान का शुरुआत की। बल्ली, हनुमंती, मटियाली, कांडाखाल में जनसंपर्क करते हुए वह ग्राम सैंणा स्थित सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आवास पर पहुंचे। उन्होंने जनरल रावत के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। साथ ही उनकी चाची सुशीला देवी के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया।

उन्होंने कहा कि देश के लिए जनरल रावत का गांव एक तीर्थ स्थल है। वे इस गांव की माटी को नमन करते हैं, जिसने देश को एक महान लाल दिया। इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैतृक गांव ग्राम पंचुर पहुंचे। पंचुर में उन्होंने योगी आदित्यनाथ की माता के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया।

अगला एक दशक उत्तराखंड के लिए काफी है- बलूनी

प्रचार अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं में बलूनी ने कहा कि अगला एक दशक उत्तराखंड के लिए काफी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उत्तराखंड से विशेष लगाव है व उनका सपना उत्तराखंड का समग्र विकास है। केंद्र में उच्चस्थ पदों को उत्तराखंड के अधिकारी संभाल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो आमजन को मिलने वाली तमाम सुविधाएं बंद हो जाएंगी। कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है।

उन्होंने कहा कि गढ़वाल संसदीय सीट ही नहीं, पूरे देश में कांग्रेसजन स्वयं अपनी पार्टियों की नीतियों से क्षुब्ध हो भाजपा में शामिल हो रहे हैं। आमजन में भाजपा की प्रचंड लहर है व जनता अबकी बार-चार सौ पार का मन बना चुकी है।

इस मौके पर यमकेश्वर विस की विधायक रेणु बिष्ट, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अणथ्वाल, कृषि मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुमन कोटनाला, द्वारीखाल के क्षेत्र पंचायत प्रमुख महेंद्र राणा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: प्रचार अभियान के दौरान UP CM के पैतृक गांव पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी, पंचूर में योगी की मां से लिया आशीर्वाद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.