Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agniveer Recruitment: देश सेवा का जज्‍बा, युवा बोले-एक दिन भी सेना से जुड़े तो स्वयं को मानेंगे सौभाग्यशाली

    Agniveer Recruitment Rally सेना भर्ती के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में भारी उत्साह है। भर्ती के लिए आए इन युवाओं का कहना है कि सेना से जुड़कर देश सेवा करना उनका एकमात्र सपना है।

    By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2022 04:05 AM (IST)
    Hero Image
    कोटद्वार के कौड़िया स्थित विक्टोरिया क्रास विजेता गबर सिंह कैंप में भर्ती रैली के दौरान दौड़ में दम दिखाते युवा।

    अजय खंतवाल, कोटद्वार। Agniveer Recruitment Rally सेना भर्ती के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में भारी उत्साह है। भर्ती के लिए आए इन युवाओं का कहना है कि सेना से जुड़कर देश सेवा करना उनका एकमात्र सपना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वयं को समझेंगे सौभाग्यशाली

    इसके लिए चार वर्ष तो छोड़िए, एक दिन के लिए भी उन्हें सेना से जुड़ने का मौका मिले तो स्वयं को सौभाग्यशाली समझेंगे। हालांकि, उनका प्रयास रहेगा कि अपने बेहतरीन कार्य के दम पर वे चार वर्ष बाद उन 25 प्रतिशत जवानों में शामिल हो सकें, जिन्हें सेना से आगे भी जुड़ने का सौभाग्य मिलना है।

    • फिर भी अगर वे चार वर्ष बाद सेवा में नहीं रह पाए तो इस अविध में सेना उन्हें इस काबिल अवश्य बना देगी कि बाहर भी उनके लिए रोजगार की कमी न रहे।

    सेना में जाना एकमात्र ध्येय

    नंदप्रयाग (चमोली) से भर्ती रैली में पहुंचे सतीश प्रसाद कहते हैं कि सेना में जाना उनका एकमात्र ध्येय है, फिर चाहे उन्हें एक दिन के लिए ही सेना का हिस्सा बनने का मौका मिले। उनके लिए देश सेवा से बढ़कर जीवन में कुछ भी नहीं है।

    सेना से जुड़ना सपने के साकार होने जैसा

    नंदप्रयाग के ही आशुतोष राणा कहते हैं कि सेना से जुड़ना किसी सपने के साकार होने जैसा है। देश सेवा के लिए किसी भी तरह के किंतु-परंतु के कोई मायने नहीं हैं। उन्होंने भर्ती होने के लिए पूरे मनोयोग से तैयारी की है, अब मौका है कि अपनी मेहनत को मैदान में साबित करके दिखाएं।

    सेना के बाद रोजगार के कई द्वार मिलेंगे खुले

    चमोली निवासी मनोज सिंह कहते हैं कि जिस वक्त देश में कुछ लोग अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे थे, वह तब भी सेना से जुड़ने के लिए तैयारियों में जुटे थे। बस! उनकी एक ही इच्छा है कि मेहनत सफल हो जाए। चार वर्ष बाद यदि वापस भी लौटना पड़ा तो उनके लिए रोजगार के कई द्वार खुले मिलेंगे।

    अधिक युवा सेना का बन पाएंगे हिस्सा

    चमोली निवासी राज को पूरा भरोसा है कि युवाओं की मेहनत रंग लाएगी और अधिक से अधिक युवा सेना का हिस्सा बन पाएंगे। वह कहते हैं कि युवाओं को व्यक्तिगत स्वार्थ छोड़कर सिर्फ देश की मजबूती के बारे में सोचना चाहिए।

    • इसके लिए अग्निपथ योजना उनका माध्यम बनेगी। साथ ही सेना से जुड़कर वह कई अन्य विधाओं में भी पारंगत होंगे।

    यह योजना होगी कारगर साबित

    चमोली निवासी अखिलेश की राय भी अन्य युवाओं से अलग नहीं है। वह कहते हैं कि युवा जोश एवं युवा सोच को साथ लेकर चलने के लिए सरकार ने अग्निपथ योजना की शुरूआत की है। निश्चित रूप से यह योजना देश की सुरक्षा के लिए कारगर कदम साबित होगी।

    कहते हैं कि देश सेवा के लिए किसी भी तरह का स्वार्थ आड़े नहीं आना चाहिए। अन्य युवाओं का भी यही कहना था कि सेना का हिस्सा बनकर बिताया एक दिन भी गौरवान्वित करने वाला होता है। उन्हें मौका मिला है, जिसे वह जाया नहीं होने देंगे।

    कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, पहले दिन चमोली जिले के युवा भर्ती रैली में करेंगे शिरकत