Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tiger Terror: उत्तराखंड में गुलदार के बाद बाघ का आतंक, महिला को बनाया निवाला; उठी आदमखोर घोषित करने की मांग

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Thu, 05 Oct 2023 11:35 AM (IST)

    Tiger Terror मंगलवार को जिस स्थान से बिगारी देवी का शव बरामद किया गया वहां गढ़वाल वन प्रभाग की ओर से पिंजरा लगा दिया गया है। साथ ही क्षेत्र में आसपास के क्षेत्र में कैमरा ट्रैप भी लगा दिए गए हैं। प्रभागीय वनाधिकारी स्वपनिल अनिरुद्ध ने बताया कि मौके से मिले बालों और स्लाइवा को डीएनए टेस्ट के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है।

    Hero Image
    उत्तराखंड में गुलदार के बाद बाघ का आतंक

    संवाद सूत्र, धुमाकोट। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में इन दिनों बाघ का खतरा मंडरा रहा है। मंगलवार को प्रखंड नैनीडांडा के अंतर्गत ग्राम बेडहाट छोटा में महिला को निवाला बनाने वाले बाघ को आदमखोर घोषित करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नैनीडांडा बाजार में चक्का जाम किया। ग्रामीणों ने बाघ को आदमखोर घोषित करने और मृतका के पुत्र को संविदा पर सरकारी सेवा में लेने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अण्थवाल की ओर से प्रदर्शनकारियों की जिलाधिकारी से वार्ता करवाई गई। जिलाधिकारी से मिले आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम को खोल दिया। उधर, वन विभाग की ओर से गांव में घटनास्थल के समीप पिंजरा लगा दिया गया है।

    महिला को बाघ ने बनाया निवाला

    मंगलवार को ग्रामसभा नारद मोक्षण के ग्राम बेडहाट छोटा निवासी 42 वर्षीय बिगारी देवी को बाघ ने उस वक्त निवाला बना दिया था, जब वह चारा-पत्ती लेने गांव से लगे जंगल की ओर गई थी। शाम तक घर वापस न लौटने पर स्वजन ने ग्रामीणों के साथ उनकी तलाश शुरू कर दी। देर शाम ग्रामीणों को बिगारी देवी के शव के समीप बाघ नजर आया।

    स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया पोस्टमार्टम

    ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद गढ़वाल वन प्रभाग की धुमाकोट रेंज के साथ ही तहसीलदार विकास अवस्थी भी राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मंगलवार रात्रि करीब साढ़े नौ बजे बिगारी देवी का अधखाया शव बरामद कर दिया गया। बुधवार को राजस्व पुलिस ने नैनीडांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतका का पोस्टमार्टम करवाया।

    लोगों ने लगाया जाम

    पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जब शव को घर की ओर ले जाया जा रहा था, इस बीच लक्ष्मणझूला-दुगड्डा-धुमाकोट राज्यीय राजमार्ग पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान अजय कुमार के नेतृत्व में जाम लगा दिया। ग्रामीण प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। दोपहर करीब दो बजे मौके पर पहुंचे गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अण्थवाल ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। साथ ही उनकी वार्ता जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान से करवाई।

    दिया कार्रवाई का आश्वासन

    जिलाधिकारी से हुई वार्ता के दौरान मृतका के पुत्र अजीत रावत को तत्काल विभागीय संविदा पर नौकरी देने, पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

    यह भी पढ़ें: Haldwani: जंगल में 'राजा' मर रहे अज्ञात मौत, हाथी-गुलदार का भी पता नहीं; आंकड़ा हैरान करने वाला

    गांव में लगाया पिंजरा, गश्ती दल तैनात

    मंगलवार को जिस स्थान से बिगारी देवी का शव बरामद किया गया, वहां गढ़वाल वन प्रभाग की ओर से पिंजरा लगा दिया गया है। साथ ही क्षेत्र में आसपास के क्षेत्र में कैमरा ट्रैप भी लगा दिए गए हैं। प्रभागीय वनाधिकारी स्वपनिल अनिरुद्ध ने बताया कि मौके से मिले बालों और स्लाइवा को डीएनए टेस्ट के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है। साथ ही ड्रोन टीम की तैनाती की जा रही है। बताया कि शव पर जिस तरह के निशान हैं, उससे यह प्रतीत हो रहा है कि बिगारी देवी पर बाघ ने हमला किया था।

    स्कूलों में हुआ दो दिन का अवकाश

    मंगलवार को महिला पर हुए हमले के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी नारायण दत्त शर्मा ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय बेडहाट, प्राथमिक विद्यालय मोक्षण व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोक्षण में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इधर, बाघ के डर से बुधवार को गांव व आसपास के क्षेत्रों में कर्फ्यू समान माहौल रहा। ग्रामीणों ने अपने पाल्यों को घरों के आसपास ही रखा। साथ ही महिलाएं भी चारा-पत्ती लेने जंगल की ओर नहीं गई।