Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैडमिटन कोर्ट के बाद मिलेगी इंडोर लान टेनिस कोर्ट की सौगात

    गुरुवेंद्र नेगी पौड़ी गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी के हिस्से में बैडमिंटन के इंडोर स्टेडिय

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 23 Feb 2022 07:57 PM (IST)
    Hero Image
    बैडमिटन कोर्ट के बाद मिलेगी इंडोर लान टेनिस कोर्ट की सौगात

    गुरुवेंद्र नेगी, पौड़ी : गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी के हिस्से में बैडमिंटन के इंडोर स्टेडियम के बाद अब इंडोर लान टेनिस कोर्ट स्थापित होने की उम्मीद जगी है। शासन से वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया। ऐसे में यदि जल्द ही निर्माण कार्य पूरा होता है, तो यह मंडल के पहाड़ी जनपदों में पहला लान टेनिस कोर्ट होगा, जो इंडोर स्टेडियम के रूप में पौड़ी को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पौड़ी के कंडोलिया स्थित जिला खेल विभाग के अधीन इंडोर स्टेडियम है। जहां समय-समय पर बैडमिटन से जुड़ी प्रतियोगिता आयोजित होती है। बच्चों के साथ ही युवा व कर्मचारी, अधिकारी वर्ग भी काफी संख्या में बैडमिंटन व टीटी खेलने यहां आते हैं। तीन वर्ष पूर्व स्थानीय निवासी व मेजर गोर्की चंदोला (सेनि.) ने तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सम्मुख पौड़ी में इंडोर लान टेनिस कोर्ट का प्रस्ताव रखा। जिस पर शासन ने जिला खेल विभाग पौड़ी को प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। 2020 में खेल विभाग ने पौड़ी में खेल विभाग के बैडमिटन के इंडोर स्टेडियम के समीप ही भूमि का प्रस्ताव बनाकर खेल निदेशालय को भेजा। शासन ने खेल विभाग के प्रस्ताव पर हामी भरते हुए इंडोर लान टेनिस कोर्ट के लिए चार करोड़ 42 लाख की वित्तीय स्वीकृति दे दी। खेल विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रजापति कुकरेती ने बताया कि पौड़ी में उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम खेल इकाई की ओर से इंडोर लान टेनिस कोर्ट का निर्माण करवाया जा रहा है। कहा कि काफी हद तक निर्माणदायी विभाग की ओर से निर्माण कार्य पूरा भी किया जा चुका है। फिलवक्त पौड़ी में जल्द इंडोर लान टेनिस कोर्ट बनकर तैयार होता है, तो यह लान टेनिस के शौकीनों के लिए एक सौगात ही होगी।

    -------

    ऐसी होगी इंडोर लान टेनिस कोर्ट की तस्वीर

    सिथैटिक लान टेनिस कोर्ट

    सीड

    वीआइपी दर्शक दीर्घा

    चेंजिंग रूम, टायलेट ब्लाक

    ----

    पौड़ी में गर्मियों में काफी अच्छा मौसम रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए मैने पौड़ी में इंडोर लान टेनिस कोर्ट की मांग रखी और तत्कालीन मुख्यमंत्री ने सहमति दी। तेजी से निर्माण कार्य हो रहा है। उम्मीद है यह जल्द बनकर तैयार होगा। आने वाले दिनों में खेल के लिहाज से इसके बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।

    मेजर गोर्की चंदोला (सेनि.), स्थानीय निवासी।

    ----

    खेल विभाग के समीप ही इंडोर लान टेनिस कोर्ट का निर्माण काफी हद तक पूरा हो चुका है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लान टेनिस के शौकीन युवाओं के लिए यह एक सौगात के रूप में मिलती नजर आएगी। पहाड़ी क्षेत्रों में लान टेनिस का यह पहला इंडोर स्टेडियम होगा।

    - गिरीश कुमार, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल।