कार्बेट टाइगर रिजर्व में बाघिन का शव मिला
कोटद्वार के कालागढ़ टाइगर रिजर्व के वनकर्मियों की टीम ने जंगल में एक मृत बाघिन को पाया। उसकी जांच की तो कई बातें सामने आई।
पौड़ी गढ़वाल, [जेएनएन]: कार्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत सोनानदी अभयारण्य में एक बाघिन का शव बरामद हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाघिन की आंतें सड़ने की बात सामने आई है। ऐसे में माना जा रहा कि बाघिन लंबे समय से बीमार थी और यही उसकी मौत का कारण माना जा रहा है।
जनपद पौड़ी गढ़वाल स्थित कोटद्वार के कालागढ़ टाइगर रिजर्व के वनकर्मियों का दल किंकरी स्रोत में गश्त पर था। इस बीच दल के एक सदस्य को बाघिन का शव झाड़ियों में पड़ा दिखा। शव से इससे दुर्गंध भी उठ रही थी।
पढ़ें: स्कूल में तेंदुआ, 1500 बच्चों की सवा चार घंटे अटकी सांसें
इसके बाद कार्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक अमित वर्मा टीम समेत मौके पर पहुंच गए। शाम कार्बेट टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सक डॉ. दुष्यंत शर्मा ने बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया। उन्होंने बताया कि करीब पांच वर्षीय इस बाघिन की मौत करीब दो दिन पूर्व हुई लग रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।