Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घास काट रही युवती के सामने अचानक से आ गया भालू, डरने के बजाय जानवर से भिड़ गई अंजली; लहूलुहान होने के बाद भी खदेड़ा

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 01:02 PM (IST)

    उत्तराखंड के मथगांव में अंजली नेगी नामक एक महिला ने बहादुरी से भालू के हमले का सामना किया। जब अंजली जंगल में घास काट रही थी तब भालू ने उस पर हमला कर दिया। अंजली ने दरांती से पलटवार किया और भालू को भागने पर मजबूर कर दिया। हमले में घायल अंजली को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, कोटद्वार। प्रखंड द्वारीखाल के अंतर्गत ग्राम मथगांव की एक महिला ने अभूतपूर्व साहस दिखाते हुए भालू के हमले से न केवल खुद को बचाया, बल्कि जानवर को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। घटना बुधवार को उस समय घटी जब अंजली नेगी (26 वर्ष) गांव की एक अन्य महिला के साथ जंगल में मवेशियों के लिए चारा-पत्ती लेने गई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के दौरान जब अंजली जंगल में दरांती से घास काट रही थीं, तभी झाड़ियों से अचानक एक भालू निकल आया और उस पर हमला कर दिया। भालू के अप्रत्याशित आक्रमण से भी अंजली घबराई नहीं। उन्होंने दरांती से भालू पर जवाबी वार करना शुरू कर दिया।

    हमले के दौरान भालू ने अंजली के सिर पर पंजा मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनके सिर से खून बहने लगा। इसके बावजूद अंजली ने साहस दिखाते हुए भालू पर प्रहार करती रहीं। अंततः भालू डरकर जंगल की ओर भाग गया।

    घटना के बाद अंजली मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ीं। उनके साथ मौजूद महिला ने तुरंत गांव में जाकर लोगों को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से अंजली को गंभीर अवस्था में बेस चिकित्सालय, कोटद्वार लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बताया कि अब उनकी हालत खतरे से बाहर है।

    स्थानीय प्रशासन से मदद की मांग ग्रामीणों ने इस घटना के बाद वन विभाग और प्रशासन से जंगल में गश्त बढ़ाने और महिलाओं को जंगल जाने से पहले चेतावनी देने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। क्षेत्र में वन्यजीवों की बढ़ती हलचल से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।