Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवानी बनी मिस श्रीनगर

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 09 Nov 2017 05:10 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: बैकुंठ चतुर्दशी मेले में नगरपालिका द्वारा आयोजित सौंदर्य प्रतियोगि

    शिवानी बनी मिस श्रीनगर

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: बैकुंठ चतुर्दशी मेले में नगरपालिका द्वारा आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही। प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची 14 सुंदरियों ने शानदार रैंप वॉक कर दर्शकों को आकर्षित भी किया। कीíतनगर की रहने वाली और श्री गुरुरामराय पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 की छात्रा शिवानी माहेश्वरी मिस श्रीनगर का खिताब जीतने में सफल रही। श्रीनगर की दीपांजलि रावत को मिस ब्राइट स्माइल, ज्योति बिष्ट को मिस रैंप वॉक का खिताब मिला। नागनाथ पोखरी की मूल निवासी और बिड़ला परिसर श्रीनगर की छात्रा प्रियंका नेगी मिस श्रीनगर प्रतियोगिता में प्रथम रनरअप और रुद्रप्रयाग की मूल निवासी विवि की छात्रा ईशा बत्र्वाल द्वितीय रनरअप का खिताब पाने में सफल रही। नगरपालिका अध्यक्ष विपिन मैठाणी और मिस इंडिया इको इंटरनेशनल 2017 रही ख्याति शर्मा ने सौंदर्य प्रतियोगिता की सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मिस श्रीनगर शिवानी को ट्राफी के साथ ही 15 हजार रुपये का नगर पुरस्कार, प्रथम रनरअप को ट्राफी और दस हजार रुपये, द्वितीय रनरअप को पांच हजार रुपये और मिस ब्राइट स्माइल और मिस रैंप वॉक को भी पांच-पांच हजार रुपये के नगद पुरस्कारों के साथ ही ट्राफी भी नगरपालिका की ओर से दी गयी। फाइनल प्रतियोगिता की शेष नौ प्रतिभागियों को भी नगरपालिका की ओर से ट्राफी के साथ ही दो-दो हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। मिस श्रीनगर प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले की मुख्य अतिथि और उपजिलाधिकारी कीíतनगर नुपुर वर्मा ने सौंदर्य प्रतियोगिता का शुभारंभ कराते हुए महिलाओं की संघर्षशीलता और जीवटता को लेकर अपनी स्वरचित कविता न ये कोई किस्सा है न कोई कहानी है सुनाकर श्रोताओं की वाहवाही भी लूटी। नगरपालिका अध्यक्ष विपिन मैठाणी ने शहर की जनता की ओर से उनका अभिनंदन भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पालिका सभासद अनूप बहुगुणा और दीपिका खन्ना ने सौंदर्य प्रतियोगिता का संचालन किया। ख्याति शर्मा, पल्लवी जोशी, मनीषा मेहरा, आलोक गोस्वामी प्रतियोगिता के निर्णायकों ने भी प्रतियोगिता शुरू होने से पहले रैंप पर शानदार कैटवॉक किया। गत वर्ष में मिस श्रीनगर का खिताब पाए कविता कुमेड़ी ने भी रैंप वॉक पर धमाल मचाया। फ्यूजन डांस ग्रुप के कलाकारों के साथ ही अन्य कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किए गए।