Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकित्सा उपकरणों के रखरखाव पर ध्यान दें

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 18 Aug 2017 07:12 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज और बेस अस्पताल के स्टोर और रिकार्ड कीपरों क

    चिकित्सा उपकरणों के रखरखाव पर ध्यान दें

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल:

    श्रीनगर मेडिकल कॉलेज और बेस अस्पताल के स्टोर और रिकार्ड कीपरों के साथ ही वार्ड प्रभारियों को भी अपडेट रखे जाने को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सभागार में शुक्रवार से दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई जिसमें मेडिकल कालेज के सभी स्टोर वरिकार्ड कीपरों के साथ ही वार्ड प्रभारी भी शामिल हुए। कार्यशाला का शुभारंभ करते मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. चंद्रमोहन ¨सह रावत ने कहा कि सम्बन्धित कर्मचारियों की कार्यदक्षता बढ़ाने और उनमें दायित्व बोध और अधिक लाने को लेकर यह कार्यशाला आयोजित की गयी है। सभी सम्बन्धित कर्मचारी और सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को भी चिकित्सा सम्बन्धी उपकरणों और सर्जिकल आइटम फर्नीचर आदि के रखरखाव पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने विभाग के लिए स्टोर से सामग्री प्राप्त करते समय सम्बन्धित कर्मचारी के साथ ही विभागाध्यक्ष को भी इस मामले में जागरूक रहना चाहिए। फर्नीचर और सर्जिकल आइटम के रखरखाव को भी सचेत रहना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीफ फार्मासिस्ट बलवंत बत्र्वाल, डीएस चौहान, दिनेश प्रसाद जोशी ने कार्यशाला में सम्बन्धित कर्मचारियों को स्टॉक बुक में इंट्री मेंटेन करवाने, बाउचर बनवाने के साथ ही इंडेन बाउचर और डेड स्टॉक विवरण रखने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इन दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।