Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुघाणी पेयजल समस्या का समाधान होगा: सौरभ बहुगुणा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 26 Mar 2017 07:26 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा के पौत्र और सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुण

    बुघाणी पेयजल समस्या का समाधान होगा: सौरभ बहुगुणा

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल:

    स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा के पौत्र और सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा रविवार को पत्नी सुमेधा बहुगुणा के साथ सिद्धपीठ देवलगढ़ मंदिर पहुंचे। राजराजेश्वरी देवी और गौरा देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ ही सत्यनाथ और कालनाथ मंदिर में भी दर्शन किए। पंडित कुंजिका प्रसाद उनियाल और मनीष कपरुवाण ने पूजा अर्चना करवायी। पंडित कुंजिका प्रसाद उनियाल ने उनसे देवलगढ़ को पर्यटन सर्किट से जोड़ने के साथ ही देहरादून से सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग की। जिस पर विधायक सौरभ बहुगुणा ने मामले को लेकर उन्हें शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देते हुए देहरादून भी बुलाया है। उसके बाद सौरभ बहुगुणा अपने पैतृक गांव बुघाणी पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बुघाणी में अपने कुलदेवता नागराजा और नृ¨सह की पूजा की। बुघाणी में बन रहे एचएन बहुगुणा संग्रहालय को मुख्य सड़क से जाने वाली लगभग 500 मीटर सड़क के खस्ताहाल होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए भी लोनिवि के अधिशासी अभियंता से 10 दिन के अंदर इस नवनिर्मित सड़क को ठीक करने के निर्देश भी दिए। ग्रामीणों के साथ बुघाणी में बैठक कर उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि वह समय-समय पर यहां आएंगे। ग्रामीणों द्वारा पिछले लंबे समय से कुंडाली से बुघाणी पेयजल योजना के ठप रहने और पेयजल के भारी संकट की ओर उनका ध्यान आकर्षित कराया। जिसपर विधायक सौरभ बहुगुणा ने कहा कि इस संबंध में वह पेयजल मंत्री से कार्रवाई करवाएंगे। इस अवसर पर प्रमोद उनियाल, कुंजिका प्रसाद उनियाल, सुधीर बहुगुणा, सुभाष बहुगुणा, विकास उनियाल, जितेंद्र डंगवाल आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें