विज्ञान प्रश्नोत्तरी में प्रतीक, गणित प्रोजेक्ट में संजय प्रथम
जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: जिला परियोजना कार्यालय सर्व शिक्षा अभियान के तहत बीआरसी कोट में ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल:
जिला परियोजना कार्यालय सर्व शिक्षा अभियान के तहत बीआरसी कोट में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इसमें विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान गणित प्रोजेक्ट सहित अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जूहा रणाकोट का प्रतीक चंद प्रथम रहा। जूहा कठूड़ का अंकित कुमार द्वितीय, जूहा सिराला का शुभम चौहान तृतीय रहा। विज्ञान गणित प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में जूहा खंदूखाल का संजय रावत प्रथम रहा। जूहा पंचूर का शुभम द्वितीय और सबदरखाल की दीपिका, साक्षी व कुलासू का अमन नेगी संयुक्त रूप से तृतीय रहे। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मशीनों के उपयोग, जल ऊर्जा के उपयोग को लेकर आकर्षक मॉडल का प्रदर्शन किया था। यह प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं में विज्ञान और गणित में रूचि जाग्रत करने और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने को लेकर के लिए आयोजित की गई थी। विज्ञान गणित टीएलएम प्रतियोगिता में जूहा जामलाखाल की साक्षी वह भारती प्रथम रही। जूहा देवार की नेहा व आकांक्षा द्वितीय, खंदूखाल का संजय रावत तृतीय रहा। बीआरसी कोट के समन्वयक भारत असवाल और क्षेत्र पंचायत सदस्य भारत लाल ने विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया। इसमें निर्णायक की भूमिका कैलाश पंवार, मधु खंडूड़ी, भूपेंद्र ¨सह रावत, आशा नेगी, अंजना कोठियाल, प्रकाश पुरी, कृष्णा धनाई, अनीता उनियाल आदि ने निभाई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।