Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश बनी आफत: कोटाबाग के गुरुणी नाले में बहे तीन युवक, दो को बचाया पर एक लापता; नैनीताल के 3 जिलों के स्कूल बंद

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 12:23 PM (IST)

    नैनीताल बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी वर्षा के अलर्ट के चलते सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए हैं। कोटाबाग के गुरुणी नाले में तीन युवक बह गए जिनमें से दो को बचा लिया गया है जबकि एक अभी भी लापता है। ग्रामीण नाले पर पुल की मांग कर रहे हैं क्योंकि यह नाला पहले भी कई लोगों की जान ले चुका है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के क्रम में नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावा एक से 12 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मंगलवार सुबह जिला प्रशासन की ओर से यह सूचना जारी की गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोटाबाग के गुरुणी नाला में बहे तीन युवक, दो बचाए, एक लापता

    कोटाबाग। सोमवार रात कोटाबाग विकासखंड के गुरूणी नाले में पतलिया निवासी दीपक रस्तोगी, दीपू कन्याल और अनिल बिष्ट बह गए। युवक रात में बोलेरो वाहन से अपने घर पतलिया जा रहे थे। क्षेत्रीय युवाओं ने काफी खोजबीन करने के बाद दीपू कन्याल व अनिल बिष्ट को सकुशल प्राप्त कर लिया गया, परन्तु दीपक रस्तोगी का अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है। नाले के ऊपर पुल की मांग को लेकर ग्रामीण कई वर्षों से संघर्षरत हैं।

    आरोप, नाले पर पुल की घाेषणा करते हैं लेकिन बनता नहीं

    क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि हर चुनाव से पहले इस नाले के ऊपर पुल बनाए जाने की घोषणा करते हैं परंतु जनप्रतिनिधियों के सभी वायदे कोरे साबित हो रहे हैं। यह नाला अब तक कई जिंदगियों को लील चुका है। दैनिक जागरण ने जुलाई के अंक में भी इस नाले से संबंधित ख़बर प्रकाशित कर नाले से होने वाली अनहोनी को लेकर आगाह भी किया था।