कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर रानीखेत में पहले दिन 1300 नौजवान सेना भर्ती के लिए दौड़े
कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर (केआरसी) मुख्यालय में यूनिट हेडक्वार्टर कोटा भर्ती रैली शुरू हो गई है। पहले दिन सैनिक जीडी के लिए पिथौरागढ़ बागेश्वर व चंपावत जनपद के नौजवानों को मौका दिया गया। प्री हाइट टेस्ट के लिए गेट पर तीनों जिलों के 1700 युवा पहुंचे।

रानीखेत, जेएनएन : कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर (केआरसी) मुख्यालय में यूनिट हेडक्वार्टर कोटा भर्ती रैली शुरू हो गई है। पहले दिन सैनिक जीडी के लिए पिथौरागढ़, बागेश्वर व चंपावत जनपद के नौजवानों को मौका दिया गया। प्री हाइट टेस्ट के लिए गेट पर तीनों जिलों के 1700 युवा पहुंचे। इनमें 1300 नौजवान दौड़ के लिए मैदान में उतारे गए।
कुमाऊं रेजिमेंट मुख्यालय स्थित भारतीय सेना के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में सोमवार को फौजी में भर्ती के लिए तीन पर्वतीय जिलों से 1700 नौजवान पहुंचे। कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सभी युवाओं से 48 घंटे पहले कोरोना जांच का चिकित्सीय प्रमाणपत्र चेक किए गए। इसके बाद प्री हाइट टेस्ट में पास 1300 युवाओं को दौड़ में हिस्सा लेकर सैनिक बनने का मौका दिया गया।
भर्ती प्रक्रिया के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल नरेश तिवारी, लेफ्टिनेंट कर्नल गौतम किशन, सूबेदार मेजर देवपाल आदि ने निरीक्षण किया। नौजवानों की शारीरिक दक्षता आदि परीक्षाओं का भी जायजा लिया। मंगलवार को अल्मोड़ा, ऊधम सिंह नगर व नैनीताल जिले के युवाओं को दौड़ में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। 30 दिसंबर को उत्तरप्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान तथा उत्तर पूर्वी राज्यों के अहीर, राजपूत तथा नागा नौजवानों की भर्ती होगी।
31 दिसंबर को सभी राज्यों के खिलाडिय़ों को भारतीय सेना का हिस्सा बन देश सेवा करने का मौका मिलेगा। सैन्य सूत्रों ने बताया कि तीन जनवरी से कागजातों की जांच, 12 को मेडिकल परीक्षण तथा 28 फरवरी को लिखित परीक्षा होनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।