Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Nainital News: युवाओं ने थामे बेलचे-फावड़े, सड़क से मलबा हटाकर ली सांस, लोगों ने सराहा

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 10:51 PM (IST)

    बेतालघाट ब्लॉक के सिल्टोना ब्यासी मोटर मार्ग पर मलबा हटाने के लिए लोनिवि की मशीन नहीं पहुंची तो युवाओं ने खुद ही फावड़ा उठाया। क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय कुमार के नेतृत्व में युवाओं ने पांच घंटे तक मेहनत करके मलबा हटाया और सड़क को यातायात के लिए सुगम बनाया। स्थानीय लोगों ने युवाओं के इस प्रयास की सराहना की।

    Hero Image
    युवाओं ने थामे बेलचे फावड़े, सड़क से मलबा हटाकर ली सांस

    जागरण संवाददाता, गरमपानी। बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण सिल्टोना ब्यासी मोटर मार्ग पर जब मलबा हटाने को लोनिवि की लोडर मशीन नहीं पहुंच सकी तो नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय कुमार साथियों को लेकर मोटर मार्ग से मलबा हटाने में जुट गए। पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बामुश्किल मलबा व पत्थर हटाकर मोटर मार्ग पर आवाजाही सुगम व सुचारु की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को मूसलाधार बारिश ने ग्रामीण सड़कों पर खूब कहर बरपाया। जगह जगह भूस्खलन व जलभराव से आवाजाही करने वाले परेशान रहे।

    सिल्टोना ब्यासी मोटर मार्ग पर तमाम स्थान से मलबा गिरने से आवाजाही खतरनाक हो गई। स्थिति बिगड़ती देख क्षेत्र पंचायत सदस्य माया आर्या के प्रतिनिधि विजय कुमार साथियों को लेकर मलवा हटाने के कार्य में जुट गए।

    करीब पांच घंटे तक मोटर मार्ग पर जगह जगह गिरे मलबे को हटवाने का कार्य किया गया। घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार मलबा हटाकर आवाजाही सुगम की जा सकी।

    इस दौरान कमलेश कुमार, अजय बधानी, धीरज कुमार, अभिषेक कुमार, निक्कू, सूरज जलाल, पियूष आदि जुटे रहे। युवाओं के चलाए गए अभियान को स्थानीय लोगों ने भी सराहनीय करार दिया।