Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पदमपुरी में युवक की हत्या

    पदमपुरी इलाके में पेशे से चालक एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 10 Nov 2018 08:00 AM (IST)
    पदमपुरी में युवक की हत्या

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : पदमपुरी इलाके में पेशे से चालक एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जबकि उसके भाई को अधमरा कर दिया गया। घटना के बाद से आरोपित फरार है। पटवारी एरिया होने के कारण राजस्व टीम मौके पर पहुंची। मामले में दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार अनुसार लथुड़ा तल्ला निवासी पूरन चंद्र 21 पुत्र स्वर्गीय रमेश राम शुक्रवार रात कही जा रहा था। इस बीच झंझार पुल के पास 5-6 युवकों ने उसे घेरकर पीटना शुरू कर दिया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर पूरन का छोटा भाई जीवन मौके पर पहुंचा। जिसके बाद आरोपितों ने उसे भी जमकर पीटा। आरोपितों की संख्या ज्यादा होने की वजह से दो भाई उनका मुकाबला नहीं कर सके। काफी देर तक संघर्ष करने के बाद हो-हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तत्काल गंभीर हालत में पूरन को पदमपुरी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्षेत्र में वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय पटवारी पूरन चंद गुणवंत भी अस्पताल पहुंच गए। देर रात मृतक के भाई जीवन ने राजस्व पुलिस को तहरीर सौंप बुराशि गांव निवासी लाखन सिंह पुत्र घनश्याम सिंह, लालू पुत्र राजेंद्र सिंह के अलावा चार अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोपितों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है। शव का पोस्टमार्टम आज कराया जाएगा। वारदात के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत फैली है, लोग सहमे हुए हैं।