भाभी से बढ़ती नजदीकियों के कारण की गई थी विपुल की हत्या, नाले से मिला था शव nainital news
किच्छा के फॉर्महाउस में काम करने वाले युवक विपुल का शव नाले से बोरे में बरामद होने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है।
किच्छा, जेएनएन : किच्छा के फॉर्महाउस में काम करने वाले युवक विपुल का शव नाले से बोरे में बरामद होने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दरअसल भाभी से नजदीकियां बढ़ने की वजह से विपुल को ठिकाने लगाने की योजना बनाई गई थी। मौका मिलते ही विपुल की हत्या कर शव को नाले में ठिकाने लगा दिया गया। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस टीम को ढाई हजार रुनए इनाम का ऐलान किया है।
पिछले महीने 13 जनवरी को नाले में मिला था शव
विपुल मंडल पुत्र विधान मंडल अपनी नानी के साथ ग्राम सुनहरा में रह कर बब्बू फार्म में काम करता था। 11 जनवरी को वह अपनी नानी को यह कहकर निकला कि शौच के लिए जा रहा है, लेकिन लौटा नहीं। उसके बाद 12 जनवरी को उसकी चप्पलें मिलने पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। 13 जनवरी को उसका शव नाले में बोरे में बंद मिला था। पुलिस ने जब जानकारी जुटाई तो वहां से पड़ोस में रहने वाला जीत कुमार पुत्र झब्बू लाल वहां से गायब था और उसकी संदिग्ध गतिविधियों के बारे में भी पुलिस को लोगों ने बताया तो पुलिस उसके पीछे लग गई।
भाभी के साथ विपुल बढ़ा रहा था मेल जोल
मंगलवार दोपहर कोतवाली में हत्या का खुलासा करते हुए एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने खुलासा करते हुए बताया प्रभारी निरीक्षक उमेश मलिक के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपित जीत कुमार को मंगलवार सुबह दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि मृतक विपुल का उसके भाई पुष कुमार के साथ मजदूरी करने के कारण घर पर आना जाना था। दो साल पहले विपुल ने उसकी भाभी को जबरन रंग लगाने का प्रयास किया तो उसने विपुल को हिदायत दी थी। लेकिन इसके बाद भी विपुल उसकी भाभी से मेल जोल रखने लगा था। इस पर जीत ने विपुल की हत्या की योजना बना ली।
रस्सी से गलाघोंटकर की गई थी हत्या
11 जनवरी को उसने शौच करते समय विपुल पर पीछे से डंडा मारने के बाद उसके गले में रस्सी बांध कर गला घोट कर हत्या कर शव बोरे में डाल छिपाने का प्रयास किया था। उसे नाले से बाहर निकलते समय भी लोगों ने कीचड़ में सने देखा था। खुलासे के दौरान एसपी सिटी देवेंद्र पींचा, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, सीओ सुरजीत कुमार भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।