Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसिक तनाव के चलते युवक ने लगाई फासी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 13 Jun 2020 06:15 AM (IST)

    रामनगर केचोरपानी गाव में एक परिवार के लिए गृह प्रवेश की खुशिया कुछ ही घंटे ेबाद मातम में बदल गई।

    मानसिक तनाव के चलते युवक ने लगाई फासी

    संवाद सहयोगी, रामनगर: चोरपानी गाव में एक परिवार के लिए गृह प्रवेश की खुशिया कुछ ही घटे बाद मातम में बदल गई। घर के बड़े बेटे ने मानसिक तनाव के चलते गृह प्रवेश के बाद फासी लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर डाली। उसका शव कमरे में लटका मिला। उसके कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूल रूप से नैनीताल जनपद के रामगढ़ निवासी महेश चंद्र डालाकोटी ने ग्राम मानिला विहार चोरपानी में जमीन खरीद कर मकान बनाया था। मकान का निर्माण पूरा होने पर गुरुवार को गृह प्रवेश हुआ। जिसमें विधि विधान से अनुष्ठान हुआ। रात में महेश चंद्र के बड़ा पुत्र जितेश डालाकोटी (39) अपने कमरे में सोने चला गया। मध्य रात्रि करीब 12 बजे परिवार के लोग उसके कमरे में गए तो वह फासी के फंदे पर झूलता मिला। इससे परिवार के लोग सन्न रह गए। उसे तत्काल संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। जिसमें उसने खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

    जितेश यहां भवानीगंज स्थित एटीएम में गार्ड था। वह कुछ दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था। परिजनों के मुताबिक उसने भोजन भी कर दिया था। पूछने पर वह अपनी परेशानी का कारण भी नहीं बताता था। उसने एक माह से ड्यूटी पर जाना ही छोड़ दिया था। वह तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को परिजनों ने शव की अंत्येष्टि कर दी।

    इधर रामनगर में ही बाइक सवार युवक की सिंचाई गूल में गिरने से मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। रेलवे पड़ाव निवासी 25 वर्षीय राजेश गुरुवार शाम को बाइक से मंगल बाजार से जस्सागाजा की ओर जा रहा था। इस बीच राजेश ने बाइक से संतुलन खो दिया। उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सिंचाई गूल में गिर गई। जिससे राजेश के सिर पर चोट लगी। राहगीरों द्वारा 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। उसे तत्काल संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। चिकित्सालय पहुचे परिजन उसे निजी हॉस्पिटल ले गए। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है राजेश मजदूरी करता था। वह अपने पीछे पत्‍‌नी व तीन बेटियों को बिलखता छोड़ गया है।