Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद से गरजिया घूमने आए युवक की नहाने के दौरान डूबकर मौत, एक की हालत गंभीर

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 12 Apr 2019 06:51 PM (IST)

    मुरादाबाद से दोस्तों के साथ घूमने आए एक युवक की कोसी नदी में डूबने से मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गम्भीर बनी हुई है।

    Hero Image
    मुरादाबाद से गरजिया घूमने आए युवक की नहाने के दौरान डूबकर मौत, एक की हालत गंभीर

    रामनगर, जेएनएन : जन्मदिन मनाने आए मुरादाबाद के दो युवक कोसी में नहाने के दौरान डूब गए। उन्हें लोगों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इसमें से एक युवक को चिकित्सालय लाने से पहले ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
    उत्तर प्रदेश मुरादाबाद के हिमगिरी तिराहा हरथला सोनमपुर निवासी अभिषेक का शुक्रवार को जन्मदिन था। उसने अपने जन्मदिन पर रामनगर घूमने का प्लान बनाया। वह बड़े भाई विवेक कुमार (20) पुत्र राकेश कुमार एवं अपने दोस्त तरुण कुमार, नकुल, मनोज, विकास, अजय, अमन के साथ टे्रन से रामनगर पहुंचा। रामनगर पहुंचने के बाद वह वह गिरिजा मंदिर से एक किमी पहले झूला पुल के समीप नदी में नहाने लगे। काफी देर तक नहाने के बाद अभिषेक अपने दो दोस्तों के साथ गिरिजा मंदिर में प्रसाद चढ़ाने चला गया। नहाने के दौरान विवेक कुमार व तरुण कुमार (16) पुत्र ब्रह्मपाल गहरे पानी में जाकर डूब गए। मौके पर मौजूद साथियों ने उन्हें डूबते देखा तो मदद की गुहार लगाई। करीब आधे घंटे बाद उन्हें बाहर निकाला जा सका। लोग दोनों युवकों को निकालकर संयुक्त चिकित्सालय लाए। जहां चिकित्सकों ने विवेक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : लोकतंत्र के प्रति दिव्यांग पार्वती की दिखी सच्ची आस्था, तीन किमी पैदल हुए पहुंची वोट देने

    यह भी पढ़ें : प्लास्टिक बैग की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, घंटों मशक्कत के बाद पाया जा सका काबू