Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    डंपर ने फिर ले ली एक किशोर की जान, चार भाइयों में तीसरे नबंर का था मृतक

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 01 Mar 2019 06:45 PM (IST)

    ट्रांसपोर्ट नगर में गुरुवार को तेज रफ्तार डंपर बाइक सवार किशोर को रौंद दिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने डंपर कब्जे में ले लिया है।

    डंपर ने फिर ले ली एक किशोर की जान, चार भाइयों में तीसरे नबंर का था मृतक

    हल्द्वानी, जेएनएन : ट्रांसपोर्ट नगर में गुरुवार को तेज रफ्तार डंपर बाइक सवार किशोर को रौंद दिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने डंपर कब्जे में ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, वार्ड 30 उत्तर उजाला निवासी इमरान की छड़ायल के पास लकड़ी की दुकान है। इमरान का पड़ोसी उवैस (16) पुत्र अनीस अक्सर उसके साथ काम सीखने चला जाता था। गुरुवार सुबह दोनो अपाचे बाइक से दुकान की तरफ जा रहे थे। उवैस पीछे की सीट पर बैठा था। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मैकेनिक पार्किंग नंबर तीन के पास आगे चल रहे तेज रफ्तार डंपर के चालक ने अचानक पार्किंग के अंदर गाड़ी मोड़ दी। इससे पीछे आ रही बाइक डंपर से टकरा गया और उवैस छिटककर डंपर के पिछले पहिये की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि इमरान को हल्की चोट आ गई। सूचना पर चौकी इंचार्ज कैलाश सिंह नेगी भी घटनास्थल पहुंचे, जिसके बाद परिजनों को जानकारी दी गई। मृतक किशोर चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। पिता मजदूरी कर परिवार का पेट पालते थे। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।

    यह भी पढ़ें : जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में आईजी गढ़वाल को जवाब प्रस्‍तुत करने के निर्देश