Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक ने नैनीताल पुलिस को फोन कर दी बाइक चोरी की सूचना और मामला ये निकला

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jul 2021 02:27 PM (IST)

    नैनीताल कोतवाली पुलिस में तब खलबली मच गई जब एक युवक ने 112 पर फोन कर दो युवकों द्वारा उसकी बाइक लूट भागने की शिकायत की। सूचना पाकर अलर्ट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए देर रात दोनों युवकों को बाइक समेत गिरफ्तार भी कर लिया।

    Hero Image
    युवक ने नैनीताल पुलिस को फोन कर दी बाइक चोरी की सूचना और मामला ये निकला

    नैनीताल, जागरण संवाददाता : नैनीताल कोतवाली पुलिस में तब खलबली मच गई जब एक युवक ने 112 पर फोन कर दो युवकों द्वारा उसकी बाइक लूट भागने की शिकायत की। सूचना पाकर अलर्ट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए देर रात दोनों युवकों को बाइक समेत गिरफ्तार भी कर लिया। कोतवाली पहुँच पकड़े युवकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने दोस्त की बाइक लेकर जाने की बात कबूली। इधर जब बाइक स्वामी को कोतवाली बुलाया गया तो वह नशे के चलते कॉल कर गलत सूचना देने की बात करने लगा। पुलिस द्वारा तीनों युवकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम स्ट्रौबरी लॉज मल्लीताल निवासी भूपेंद्र सिंह बोरा ने 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी, कि दो युवकों ने उसके साथ लूटपाट की है। युवक उसकी बाइक लूटकर कालाढूंगी मार्ग की ओर फरार हुए हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस अलर्ट हो गयी और मंगोली चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार को प्रकरण की सूचना दी। जिसके बाद देर रात तक पुलिस की ओर से युवकों की खोजबीन जारी रही। लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका।

    इधर मल्लीताल कोतवाली से भी मौके पर फोर्स भेज दिया गया। जिसके बाद मंगोली क्षेत्र में रात्रि के दौरान मोटरसाइकिल संख्या यूके04ए ए8659 के साथ तल्लीताल निवासी सुनील टाक तथा रोहित साह को पकड़ लिया। लेकिन पूछताछ में पता चला कि तीनों युवक कालाढूंगी मार्ग में देर शाम तक शराब पार्टी कर रहे थे। जिसके बाद दो युवक बाइक लेकर वहां से निकल गए। लेकिन बाइक स्वामी भूपेंद्र ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। हालांकि उन्होंने कबूल किया है, कि यह लूट नहीं थी। नशे में उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। झूठी सूचना देने पर पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ पुलिस एक्ट में पांच पांच हजार की चालानी कार्रवाई की है।