Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल पुलिस ने स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 31 Jul 2018 01:54 PM (IST)

    मल्लीताल कोतवाली की टीम ने अर्से से स्मेक तस्करी में शामिल मल्लीताल चार्टन लॉज निवासी रोहित तिवारी पुत्र कृष्णानंद तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    नैनीताल पुलिस ने स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार

    नैनीताल, [जेएनएन]: सरोवर नगरी में बढ़ रही नशाखोरी पर अंकुश लगाने के मिशन में पुलिस को सफलता हाथ लगी। मल्लीताल कोतवाली की टीम ने अर्से से स्मेक तस्करी में शामिल मल्लीताल चार्टन लॉज निवासी रोहित तिवारी पुत्र कृष्णानंद तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से आठ ग्राम स्मेक की सात पुड़िया बरामद की। जो माचिस की डिब्बी में छिपाई गई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्से से शहर में नशेड़ियों की संख्या बढ़ने पर एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने एसआइ दीपक बिष्ट के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। एसआइ बिष्ट के साथ कॉन्स्टेबल मनोज जोशी, विनोद यादव, सोनू सिंह चेकिंग करते हुए मल्लीताल चुनाधारा पहुंचे तो सामने से आ रहा युवक पुलिस देख सकपका गया। तलाशी पर उसकी जेब से स्मेक बरामद हुई।

    कोतवाली में एसपी सिटी हरीश सती, सीओ विजय थापा, कोतवाल विपिन पंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपित रुद्रपुर व बरेली से नशे के सामान की सप्लाई करता था। कॉलेजों के छात्र ग्राहक थे। रोहित के खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस मामले में अन्य की तलाश में जुटी है।

    यह भी पढ़ें: चंपावत में चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: पांच किलो चरस के साथ सहारनपुर के दो तस्कर गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: विकासनगर में आधा किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार