Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yoga trainer Jyoti Murder: कातिल को ढूंढने में पुलिस फेल, लोगों का फूटा गुस्सा

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 08:52 PM (IST)

    हल्द्वानी में योग प्रशिक्षक ज्योति मेर की हत्या के मामले में पुलिस की नाकामी पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। 31 जुलाई को ज्योति का शव मिला था लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया जिसके बाद एसपी सिटी ने जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। योग सेंटर के दो भाइयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

    Hero Image
    31 जुलाई को मिली थी योग ट्रेनर ज्योति मेर की लाश. Concept

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। योग ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। मुखानी थाने के साथ ही अन्य टीमें बाहरी राज्यों में दबिश दे रही हैं। उसके बावजूद आरोपित हत्थे नही चढ़ रहे। दूसरी तरफ बार-बार पीड़ित परिवार को बार-बार आश्वासन देकर शांत कराया जा रहा है। मगर शनिवार को इनका गुस्सा फूट पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुद्ध पार्क में धरने के बाद लोग पुलिस बहुउद्देशीय भवन पहुंच गए। प्रदर्शन के दौरान पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। इसके बाद एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने सोमवार तक घटना का पर्दाफाश करने की बात कही। तब जाकर मामला शांत हुआ। नहर कवरिंग रोड स्थित एक योग सेंटर में बतौर प्रशिक्षक नौकरी करने वाली ज्योति मेर की 31 जुलाई को उसके कमरे में ही लाश मिली थी।

    परिवार का साफ कहना था कि बेटी की हत्या की गई है। जिसके बाद पुलिस ने योग सेंटर संचालक दो भाई अजय और अभय के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर लिया था। लेकिन अब तक आरोपितों को ढूंढ नहीं सकी। शनिवार को पीड़ित परिवार ने पहाड़ी आर्मी के साथ ही अन्य सामाजिक संगठनों के साथ बुद्ध पार्क में धरना दिया। इसके बाद पुलिस बहुउद्देशीय भवन में प्रदर्शन को पहुंच गए।

    लोगों का आरोप था कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही। जिस वजह से आरोपित पकड़ नहीं जा रहे। हालांकि, बाद में एसपी के आश्वासन पर लोग शांत हो गए थे।