Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जंगल के अंदर खड़ी थी अर्टिगा कार, लिखा था भारत सरकार; अंदर का हाल देख फटी रह गई आंखें

    Updated: Thu, 16 Oct 2025 04:39 PM (IST)

    लालकुआं में वन विभाग ने भारत सरकार लिखी अर्टिगा कार से लकड़ी तस्करी का भंडाफोड़ किया है। टांडा रेंज की टीम ने सागौन की अवैध लकड़ी जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि तस्करों ने सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल किया। वन विभाग ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अन्य तस्करों की तलाश जारी है।

    Hero Image

    भारत सरकार लिखी अर्टिगा से लकड़ी तस्करी का भंडाफोड़। प्रतीकात्‍मक

    संवाद सहयोगी जागरण, लालकुआं। तराई केंद्रीय वन प्रभाग की टांडा रेंज की टीम ने बेशकीमती सागौन की अवैध लकड़ी से भरी अर्टिगा को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जबकि एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।

    कार में भारत सरकार रेलवे विभाग का बोर्ड लगा था। टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से टांडा रेंज के साहपठानी गुर्जर खत्ते क्षेत्र में लकड़ी तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर डिप्टी रेंजर विरेंद्र परिहार के नेतृत्व में टीम गठित कर गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को शाम लगभग पांच बजे टीम को टांडा जंगल के अंदर एक सफेद रंग की अर्टिगा कार दिखाई दी। शक होने पर टीम ने इलाके की घेराबंदी की और कुछ देर बाद कार को रुकवाकर तलाशी ली। कार से सागौन की दो गिल्टें बरामद हुए, जिनकी कीमत करीब 50 हजार रुपये आंकी गई है।

    टीम ने इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने अपना नाम आकाश सिंह निवासी साहपठानी गुर्जर खत्ता, हाल निवासी जवाहर नगर वार्ड नंबर तीन लालकुआं बताया। आरोपित ने स्वीकार किया कि इस कार्य में उसके कुछ और साथी भी शामिल हैं।

    वन विभाग ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया है। विभाग की टीम अन्य तस्करों की तलाश में जुटी हुई है। पता चला है कि भारत सरकार और दूध की गाड़ियों में काफी समय से लकड़ी की तस्करी हो रही है। कार्रवाई के दौरान वन दरोगा विशन राम, महिला वन दरोगा गंगा मेहता, राहुल कुमार, मजिता चौहान, सुनीता बडसिलाया, मेराज सहित कई वनकर्मी मौजूद रहे।