Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्‍नी ने रात में जताई अंडे खाने की इच्‍छा, नहीं लाने पर खुद को लगा ली आग

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 17 Jan 2019 08:18 PM (IST)

    पत्नी की इच्छा पूरी न होने पर उसका पति से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने खुद को कमरे में बंद करके आग लगा ली। गनीमत रही कि पड़ोस के लोगों ने दरवाजा तोड़कर आग बुझा दी।

    पत्‍नी ने रात में जताई अंडे खाने की इच्‍छा, नहीं लाने पर खुद को लगा ली आग

    रामनगर, जेएनएन : पत्नी की इच्छा पूरी न होने पर उसका पति से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने खुद को कमरे में बंद करके आग लगा ली। गनीमत रही कि पड़ोस के लोगों ने दरवाजा तोड़कर आग बुझा दी। पत्नी अब अपने मायके चली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहल्ला गुलरघट्टी निवासी गुलफ्सा का विवाह रईस अहमद से हुआ था। उससे उसकी दो साल की बेटी हुनरा हुई। शादी के बाद से ही पति पत्नी के बीच विवाद रहने लगा। मंगलवार रात को गुलफ्सा ने अपने पति से रात में अंडे खाने की इच्छा जताई। लेकिन पति ने सुबह अंडे लाने की बात कही। इसे लेकर उनमें विवाद हो गया। बुधवार सुबह उनमें फिर विवाद हो गया। विवाद से तंग आकर गुलफ्सा ने खुद को कमरे में बंद कर आग लगा ली। इससे परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया। उसे आग लगाते देख पति व अन्य पड़ोसी दरवाजा तोड़कर भीतर घुसे और आग पर काबू पाया। आग से उसकी कमर भी झुलस गई। सूचना पर महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी भी पहुंच गई। लोहनी उसे कार्रवाई के लिए कोतवाली लेकर पहुंची। इसके बाद गुलफ्सा ने महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष के समक्ष लिखित पत्र देकर अपनी बेटी के साथ मायके जाने की बात कही। उसने बताया कि यदि वह ससुराल रहेगी तो फिर आत्मघाती कदम उठा सकती है। लिहाजा उसे पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करनी है।

    यह भी पढ़ें : बस ने मासूम को कुचला, भड़की भीड़ के पथराव में कोतवाल समेत आधा दर्जन घायल

    यह भी पढ़ें : ऐसे शुरू हुआ हादसे के बाद उपद्रव, पहले पुलिस ने बरता संयम फिर होना पड़ा सख्‍त