Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं को नियमित रूप से करनी चाहिए स्वास्थ्य जांच, पुलिस ऑफिसर्स वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित हुआ कार्यक्रम

    By Prashant MishraEdited By:
    Updated: Sat, 06 Mar 2021 08:10 PM (IST)

    उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष रिमझिम रौतेला ने महिलाओं को स्वस्थ रहने के बारे में जागरूक किया। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने भी सभी महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए प्रेरित किया। इस दौरान ब्रेस्ट कैंसर के कारण लक्षण बचाव व उपचार के बारे में बताया।

    Hero Image
    एसटीएच में 50 महिलाओं की हीमोग्लोबिन व थायराइड की जांच की गई।

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : कई तरह की बीमारियों के बावजूद महिलाएं ध्यान नहीं देती हैं। बाद में जिसके परिणाम घातक होता है। ऐसे में महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सक्रिय रहते हुए नियमित जांच करानी चाहिए। महिलाओं को यह सलाह शनिवार डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के सभागार में चिकित्सा विशेषज्ञों ने दी। यह आयोजन पुलिस ऑफिसर्स वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य अतिथि उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष रिमझिम रौतेला ने महिलाओं को स्वस्थ रहने के बारे में जागरूक किया। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने भी सभी महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए प्रेरित किया। एसटीएच की गायनी विभागाध्यक्ष डा. गीता जैन व डा. गोदावरी जोशी ने ब्रेस्ट कैंसर के कारण, लक्षण, बचाव व उपचार के बारे में बताया। उन्होंने कह कि अगर हम स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हैं तो किसी भी तरह की समस्या का समय पर समाधान कर लेते है। साथ ही उन्होंने 40 वर्ष से अधिक होने पर मैमोग्राफी की सलाह दी। डा. महिमा मौर्य ने बोन कैंसर से बचाव के बारे में जागरूक किया। इस दौरान मेडिकल कालेज प्राचार्य डा. सीपी भैसोड़ा,  चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुण जोशी, जीबी मैथ्यू, डा. महिमा मौर्य, उर्मिला पिंचा, विनीता चंद, निशा धौनी, अनीता भाकुनी, एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र, यातायात निरीक्षक राकेश माहरा, एसएसआई मंगल सिंह नेगी आदि मौजूद थे।

    60 लोगों ने किया रक्तदान

    एसटीएच में 50 महिलाओं की हीमोग्लोबिन व थायराइड की जांच की गई। 12 महिलाओं की मैमोग्राफी, 94 महिलाओं को बोन डेंसिटी जांच की गई। इस दौरान 60 लोगों ने रक्तदान किया।

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें