Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहब पांच सौ रुपये ले लीजिए और मेरे बेटे को मारने वाले को मेरे सामने पीटिए

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Dec 2018 12:41 PM (IST)

    पुत्र से मारपीट करने के आरोपित युवक को पुलिस हिरासत में जमकर पीटने के लिए महिला ने कोतवाल को 500 रुपये के रिश्वत की पेशकश कर दी।

    साहब पांच सौ रुपये ले लीजिए और मेरे बेटे को मारने वाले को मेरे सामने पीटिए

    रुद्रपुर, जेएनएन : पुत्र से मारपीट करने के आरोपित युवक को पुलिस हिरासत में जमकर पीटने के लिए महिला ने कोतवाल को 500 रुपये के रिश्वत की पेशकश कर दी। यह सुनकर कोतवाल और पास में मौजूद पुलिस कर्मी हंस पड़े। उन्होंने महिला को समझाबुझाकर घर को भेज दिया। कोतवाल को पांच सौ रुपये की रिश्वत की पेशकश शहर में चर्चाओं में बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक सुभाष कालोनी में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने युवक को जमकर पीट दिया। इससे वह चोटिल हो गया था। इसकी सूचना पर पहुंची रुद्रपुर कोतवाली पुलिस मारपीट करने के एक आरोपित को पकड़कर ले आई थी। रविवार सुबह दोनों पक्षों की महिलाएं कोतवाली में एकत्र हो गई। कोतवाल कैलाश भटट भी कोतवाली में ही बैठे थे। इसी बीच मारपीट में घायल युवक की मां कोतवाल के पास पहुंची और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगी।

    महिला का कहना था कि हिरासत में लिए गए युवक ने अपने साथियों के साथ उसके पुत्र को खूब पीटा है। महिला ने कोतवाल से कहा कि अगर वह हिरासत में लिए गए युवक को उसके सामने पीट दे तो वह 500 रुपये देगी। इतना सुनते ही कोतवाल कैलाश भटट हंस पड़े। महिला के इस अंदाज को देखकर अन्य पुलिस कर्मी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। बाद में कोतवाल ने महिला से तहरीर देने पर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए घर को भेज दिया। हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।

    यह भी पढ़ें : गबन के आरोपितों की जमानत नामंजूर, स्कूल के क्लर्क ने किया था डेढ़ करोड़ का घपला

     

    comedy show banner
    comedy show banner