Move to Jagran APP

लाइन में लगी महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ा, जानिए विधान सभावार ब्योरा

पोलिंग पार्टियों की वापसी के साथ मतदान प्रतिशत का ब्योरा भी सामने आने लगा है। जनपद की छह विधानसभा सीटों पर भले ही महिलाएं लिंगानुपात में पीछे हैं लेकिन मतदान करने में पुरुषों से आगे हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Sat, 13 Apr 2019 03:34 PM (IST)Updated: Sat, 13 Apr 2019 06:08 PM (IST)
लाइन में लगी महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ा, जानिए विधान सभावार ब्योरा

हल्द्वानी, जेएनएन : पोलिंग पार्टियों की वापसी के साथ मतदान प्रतिशत का ब्योरा भी सामने आने लगा है। जनपद की छह विधानसभा सीटों पर भले ही महिलाएं लिंगानुपात में पीछे हैं, लेकिन मतदान करने में पुरुषों से आगे हैं। विधानसभा सीटों पर वोट प्रतिशत के आंकड़े के मुताबिक मातृशक्ति ने 65.37 प्रतिशत व पुरुषों ने 62.17 प्रतिशत वोटिंग की। वहीं कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं का संख्या बल भी पुरुषों से आगे रहा।

loksabha election banner

नैनीताल जनपद में रामनगर, कालाढूंगी, लालकुआं, भीमताल, हल्द्वानी व नैनीताल विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। रामनगर विधानसभा के मतदाता पौड़ी संसदीय सीट पर आते हैं, लेकिन निर्वाचन का काम नैनीताल प्रशासन के जिम्मे हैं। छह सीटों पर कुल वोटों की संख्या 741264 थी, जिसमें पुरुष मतदाता 388751 व महिला वोटरों की तादाद 352498 दर्ज की गई। इसके अलावा 15 ट्रांसजेंडर सूची में शामिल थे। मतदान के बाद वोटों का मिलान कराने के बाद सामने आए आंकड़ों के मुताबिक 241560 पुरुष व 230431 महिला वोटरों ने मतदान किया। कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र प्रतिशत के साथ वोट डालने में भी महिलाएं आगे निकल गई। यहां पुरुषों के मुकाबले 1460 महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया।

वोटिंग को लेकर पुरुषों में उदासीनता ज्यादा

कुल 388751 पुरुष वोटरों में से 241560 ने मतदान किया। किसी भी वजह से बूथ नहीं पहुंचने वालों की संख्या 147191 रही। वहीं 352498 महिलाओं में से 230431 मतदान केंद्र पहुंची। इस वर्ग में गैरहाजिर रहने वालों का आंकड़ा 122067 रहा। जिससे पता चलता है कि महिलाओं में वोटिंग को लेकर दिलचस्पी ज्यादा रही।

विधानसभा क्षेत्र पुरुष  महिला

नैनीताल    30642 29821

भीमताल   30720 27402

हल्द्वानी    47992  42540

लालकुआं  41140   39251

कालाढूंगी  52691   54151 

रामनगर   38375   37266

कुल वोट  241560  230431

यह भी पढ़ें : असम पहुंचे हरीश रावत तो वहीं अजय भट्ट कार्यकर्ताओं से मिले


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.