पापा माफ करना, टार्चर सह नहीं सकती; यह लिख विवाहिता ने उठाया ये कदम
मेरी मौत का जिम्मेदार मेरा पति पंकज है। इसकी वजह से आज मैं यह कदम उठाने को मजबूर हूं। यह लिखकर विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
हल्द्वानी, [जेएनएन]: मेरी मौत का जिम्मेदार मेरा पति पंकज है। इसकी वजह से आज मैं यह कदम उठाने को मजबूर हूं। मैं इसका टार्चर सह नहीं करा पाऊंगी। ये मुझे मारता था। इसे इसकी सजा जरूर देना। पापा हो सके तो मुझे माफ करना, मुझे शांति चाहिए। सुसाइड नोट पर पर यह लिखकर विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
दीपावली के दिन पीलीकोठी के श्याम गार्डन कालोनी मे रहने वाले इनकम टैक्स के कर सहायक पंकज की पत्नी प्रेमा ने (28 वर्ष) ने दुपट्टे के सहारे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। छह माह पहले ही उसका विवाह हुआ था।
पढ़ें-पति साथ नहीं ले गया, पत्नी ने मासूम के सामने उठाया ऐसा खौफनाक कदम
अल्मोड़ा जिले के ग्राम मटेला में हरीश चंद्र तिवारी की बेटी प्रेमा का विवाह इसी साल 19 अप्रैल को हल्द्वानी के श्याम गार्डन निवासी पंकज जोशी से हुआ था। पंकज ग्वालियर मे इनकम टैक्स विभाग मे कर सहायक है। शादी के बाद दोनों ग्वालियर मे रहने लगे। दीपावली मनाने दोनों 26 अक्टूबर को हल्द्वानी आए थे।
पढ़ें:-नौकरी छुटने से दुखी युवक ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम...
गत दोपहर करीब दो बजे प्रेमा ने अपने कमरे के पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। परिवार वालों को दरवाजा खटखटाने पर प्रेमा के नहीं खोलने पर शक हुआ। इस पर दरवाजा तोड़ा तो प्रेमा दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी थी।
पढ़ें-दरवाजा खोला तो पता लगा नहीं रहा बेटा, परिवार में कोहराम
मुखानी थाना प्रभारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है इसमे उसने पति को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं पति पंकज का कहना है कि शादी के बाद से ही प्रेमा उससे बेरुखी का व्यवहार करती थी। हल्द्वानी आकर भी वह अपने कमरे मे ही रहती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पढ़ें-मानसिक रुप से परेशान ग्यारहवीं की छात्रा ने पंखे से लटककर दे दी जान
पढ़ें: पत्नी की आत्महत्या के पीछे थी पति की साजिश, राज खुला तो पहुंचा जेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।