कार-बाइक की टक्कर के बाद महिला ने खोया आप, बोली- 'मुझे धमका रहे हो, मेरा बेटा आइपीएस है एक-एक को अंदर कर दूंगी'
Haldwani News उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक महिला और कुछ युवकों के बीच कार की टक्कर के बाद विवाद हो गया। युवकों द्वारा हर्जाना मांगने पर महिला भड़क गई और उन्हें धमकाने लगी। उसने दावा किया कि उसका बेटा एक आईपीएस अधिकारी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। मुझे अकेली महिला समझकर धमका रहे हो। मैंने बोला कि मुझसे गलती हो गई। इसके बाद मुझे परेशान करने की क्या जरूरत है। अब मैं तुम्हें बताऊंगी गुंडागर्दी किसे कहते हैं। मेरा बेटा आइपीएस है। एक-एक को अंदर करा दूंगी। एक महिला की ये सब बातें कहते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से प्रसारित हो रहा है। जिसमें लोग प्रतिक्रिया कर चटकारे ले रहे हैं।
वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है। कुछ युवक अपनी कार से परीक्षा देने के लिए हल्द्वानी आए थे। एमबीपीजी कालेज के पास सड़क किनारे खड़ी युवकों की कार पर स्कूटी सवार महिला से टक्कर लग गई। कार सवार दो तीन युवक बाहर आए और महिला से कहने लगे कि उनकी वजह से कार में स्क्रैच आया है। उन्हें नुकसान का भुगतान करना होगा।
इस बीच एक युवक ने वीडियो बना दी। इससे महिला नाराज हो गई। कुछ देर बहस के बाद महिला का धैर्य जवाब दे गया। महिला ने गुस्से में युवकों को अपशब्द कह डाले। कुछ लोगों ने विवाद का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसािरत कर दिया। जिसमें महिला कह रही है कि उनका बेटा आइपीएस है। उन्हें धमकी देने से पहले परिणाम के बारे में सोच लो।
वीडियो में महिला यह तक कहते हुए सुनाई दे रही है कि तुम परीक्षा देने आए हो। जीवनभर किसी परीक्षा में पास नहीं हो पाओगे। मेरे बेटे ने ईमानदारी से परीक्षाएं दीं। तुम्हारी तरह किसी को गुंडागर्दी नहीं दिखाई। इधर, पुलिस ने वीडियो के जांच की बात कही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।