Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Murder in Kichcha: महिला ने बेटे के साथ मिलकर पति को मार डाला, संपत्ति विवाद में दिया वारदात को अंजाम

    By Prashant MishraEdited By:
    Updated: Sat, 27 Aug 2022 02:09 PM (IST)

    Murder in Kichcha किच्छा में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति अपने भाइयों को खेत देना चाहता था पत्नी इसका विरोध कर रही थी। नहीं मानने पर पत्नी ने अपने बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    Murder in Kichcha: महिला ने नहला धुला कर हत्या के साक्ष्य भी मिटाए।

    जागरण संवाददाता, किच्छा : Murder in Kichcha ऊधमसिंह नगर के किच्छा में एक आदमी के हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या के पर्दाफाश होने पर सभी दंग रह गए।

    दरअसल, महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। उसके बाद उसको नहला धुला कर हत्या के साक्ष्य भी मिटाए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। 

    यह है पूरी वारदात

    सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने कोतवाली में पर्दाफाश करते हुए बताया दिलेर सिंह आयु 40 वर्ष पुत्र प्रीतम सिंह निवासी निकट राधा स्वामी सत्संग भवन दरऊ मार्ग किच्छा की संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार को मौत हो गयी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक दिलेर सिंह के भाई के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने पत्नी परमजीत कौर, पुत्रक सुरेंद्र सिंह सहित दो बेटियों के खिलाफ भा. द. सहिंता की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

    भाइयों को खेत देने पर विवाद

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जब पत्नी परमजीत कौर से पूछताछ की तो उसने सब सच बता दिया। बताया दिलेर सिंह अपनी तीन बीघा जमीन अपने भाइयों के नाम करना चाहता था।

    जिसका वह लोग विरोध कर रहे थे। जिसके चलते सात दिन से दिलेर सिंह को घर में ही नजरबंद कर दिया था। सोमवार रात जब दिलेर सिंह भागने लगा तो परमजीत कर ने बेटे सुरेंद्र सिंह के साथ मिल कर उसकी हत्या कर दी। 

    शव धुलकर, डंडा-कपड़ा जलाकर मिटाए साक्ष्य

    उसके बाद मृतक को नहला कर फर्श पर फैला खून भी धो दिया। खून से सने कपड़े भी जला दिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा व जले हुए अंग वस्त्रों व तकिए की राख कब्जे में ले ली।

    यह भी पढ़ें : कालेज में एडमिशन को गई लापता अंजलि का जंगल में मिला शव, दो हत्यारोपित गिरफ्तार