हल्द्वानी में पुल के नीचे युवती की लाश मिलने से हड़कंप, सीने के ऊपर लिखा है 'अजीम'
हल्द्वानी के लामाचौड़ में भाखड़ा पुल के नीचे एक युवती का शव मिला जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। युवती के सीने पर अजीम नाम लिखा हुआ है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। लामाचौड़ के पास भाखड़ा पुल के नीचे शनिवार सुबह युवती का शव मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पर मुखानी थाने की पुलिस के साथ फाेरेसिंक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसके सीने के ऊपरी तरफ अजीम नाम गुदा हुआ है।
थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी ने बताया कि भाखड़ा पुल के आसपास रोजाना सुबह बड़ी संख्या में लोग सैर के लिए निकलते हैं। सुबह साढ़े पांच बजे किसी व्यक्ति ने आम्रपाली पुलिस चौकी में सूचना दी कि पुल के नीचे नदी क्षेत्र में एक युवती का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद पुलिसकर्मी मौैके पर पहुंच गए।
सलवार-सूट पहनी मृतका की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। उसके एक हाथ में ए और दिल के आकार का टैटू गुदा मिला। जबकि सीने में ऊपरी तरफ अजीम लिखा हुआ था। फिलहाल पुलिस के पास उसकी शिनाख्त को लेकर यही दो सुराग है। शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया है। 72 घंटे तक स्वजन को ढूंढने की कोशिश की जाएगी। उसके बाद भी परिवार का कुछ पता नहीं चलने पर पोस्टमार्टम कर दिया जाएगा।
पुलिस आशंका आत्महत्या की जता रही है। उसका कहना है कि हो सकता है कि युवती ने पुल से नीचे छलांग लगाई हो। मगर जांच पूरी होने के बाद ही आधिकारिक तौर पर कुछ कहा जा सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।