Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएफ का पैसा निकालना अब और भी आसान, बस इन स्‍टेप्‍स को करें फॉलो nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 25 Jan 2020 03:54 PM (IST)

    वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के फंड से पैसा निकालना या हस्तांतरित करना अधिक आसान हो गया है। इसके लिए ईपीएफओ नया फीचर लेकर आया है।

    पीएफ का पैसा निकालना अब और भी आसान, बस इन स्‍टेप्‍स को करें फॉलो nainital news

    हल्द्वानी, जेएनएन : वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के फंड से पैसा निकालना या हस्तांतरित करना अधिक आसान हो गया है। इसके लिए ईपीएफओ नया फीचर लेकर आया है। कुमाऊं में सक्रिय भविष्य निधि (पीएफ) खाताधारकों की संख्या 1.88 लाख के करीब है। ये खाताधारक करीब दो हजार नियोक्ता इकाइयों में कार्यरत हैं। दरअसल, ऐसे मामले आते हैं, जिसमें ईपीएफओ सिस्टम में कंपनी छोडऩे की तारीख नहीं होने से फंड निकालना या ट्रांसफर करना अटका रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब भविष्य निधि संगठन ने इस समस्या का समाधान यूनिफाइड पोर्टल (यूएएन पोर्टल) पर एक नई सुविधा शुरू कर निकाला है। इसके तहत कर्मचारी पिछली कंपनी छोडऩे की तारीख खुद अपडेट कर सकता है। अभी तक नियोक्ता के पास कर्मचारी के कंपनी ज्वाइन करने और छोडऩे की तारीख डालने या अपडेट करने का अधिकार था। कई बार कंपनी अपने रिकॉर्ड में कर्मचारी की कंपनी छोडऩे की तारीख अपडेट नहीं करती थी या कंपनी बंद हो जाती थी। ऐसी स्थिति में कंपनी छोडऩे की तिथि दर्ज नहीं होने से पीएफ निकालने व ट्रांसफर करने समेत अन्य क्लेम में देरी होती थी।

    ऐसे करें अपडेट

    स्टेप 1 : ईपीएफओ पोर्टल पर जाएं और अपने यूएएन व पासवर्ड से लॉगिन करें।

    स्टेप 2 : 'प्रबंधन' पर जाकर 'मार्क एग्जिट' पर क्लिक करें। 'एम्प्लॉयमेंट चुनें' ड्रॉपआउट कर यूएएन से जुड़े पिछले पीएफ खाते की संख्या का चयन करें।

    स्टेप 3 : कारण व तारीख दर्ज करें।

    स्टेप 4 : ओटीपी के लिए अनुरोध करें, जो आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

    स्टेप 5 : ओटीपी दर्ज करने के बाद अनुरोध सबमिट करें।

    याद रखें एक बार अपडेट करने के बाद निकास तिथि को नहीं बदला जा सकता, इसलिए सावधानी पूर्वक इसमें बदलाव करें।

    यह भी पढ़ें : गुणवत्ता मानकों में पूरे प्रदेश में फिट निकला रुद्रपुर का जिला अस्पताल