ग्राहकों की शिकायत पर तीसरी बार में पकड़ी गई शराब की दुकान में ओवररेटिंग
ग्राहक की ओवररेटिंग की शिकायत पर सतर्क वाइनशॉप के सेल्समैन तीसरे दिन आबकारी महकमे की टीम के जाल में फंस गए।
हल्द्वानी, जेएनएन : ग्राहक की ओवररेटिंग की शिकायत पर सतर्क वाइनशॉप के सेल्समैन तीसरे दिन आबकारी महकमे की टीम के जाल में फंस गए। मैक्डवल रम के क्वार्टर में 10 रुपये की ओवररेटिंग पकडऩे पर आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट ने दुकान संचालक का 55 हजार रुपये का चालान किया है। साथ ही भविष्य में ओवररेटिंग मिलने पर और बड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
रामपुर रोड निवासी प्रशांत अग्रवाल ने 18 जनवरी को बरेली रोड पर मंगलपड़ाव स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से मैक्डवल रम का क्वार्टर लिया था। उनका आरोप था कि निर्धारित दामों से 10 रुपये अधिक सेल्समैन ने वसूले। प्रशांत ने ओवररेट का विरोध भी किया लेकिन सेल्समैन नहीं माना। इस पर 19 जनवरी को प्रशांत ने लिखित शिकायत आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट से की। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि ग्राहक की शिकायत पर दुकान में लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी गई। इसमें ओवररेटिंग की पूरी तरह से पुष्टि न हीं हो गई। इसके बाद 19 व 20 जनवरी को दुकान से शराब के ब्रांडों की खरीदारी करवाई गई, लेकिन दोनों बार सेल्समैन आबकारी के स्टाफ को पहचान गए और ओवररेट नहीं लिया। इस पर बाहर से स्टाफ बुलाकर सोमवार को फिर खरीदारी करवाई गई। इस बार आबकारी महकमे के जाल में सेल्समैन फंस गए। बाहरी स्टाफ से मैक्डवल रम के क्वार्टर में 10 रुपये अधिक दाम लेने पर दुकान संचालक का 55 हजार रुपये का चालान किया गया है।
आखिर क्यों नहीं रुकती ओवररेटिंग ?
हल्द्वानी की अधिकांश देसी-विदेशी दुकानों में शराब के ब्रांडों के क्वार्टर से लेकर बोतल पर निर्धारित से अधिक दाम वसूले जा रहे हैं। सेल्समैन व दुकान संचालकों की खुलेआम मनमानी के बावजूद आबकारी महकमा पीठ फेरे रहता है। ग्राहक प्रशांत की लिखित शिकायत के बाद मंगलपड़ाव स्थित विदेशी शराब की दुकान के संचालक पर कार्रवाई तो की गई है, लेकिन अन्य दुकानों पर कार्रवाई करने के बजाय आबकारी की दरियादिली कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान भी खड़े कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।