Weather Update: अगले चार दिन और सताएगा मानसून, IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक मानसून से राहत मिलने की संभावना कम है कुछ क्षेत्रों में भारी तो कुछ में हल्की बारिश होगी। देहरादून के निदेशक ने येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में इस बार मानसून सामान्य से 21 प्रतिशत अधिक पानी बरसा चुका है। सरोवर नगरी में शनिवार को हल्की बारिश हुई जिससे मौसम का मिजाज बदल गया।

भारी वर्षा की चपेट में रहेंगे कुछ हिस्से
मौसम विभाग देहरादून निदेशक डा. सीएस तोमर ने बताया फिलहाल यलो अलर्ट जारी रखा गया है। अगले दो दिन कुछ हिस्से भारी वर्षा की चपेट में रहेंगे, जबकि कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बनी रहेगी। 17 व 18 सितंबर को भी हल्की से मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके बाद ही मौसम में सुधार आने की संभावना रहेगी।
21 प्रतिशत से अधिक पानी बरसा चुका मानसून
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।